सेहत: अगर बच्चा कान के दर्द से परेशान है तो यह तरीका दिलाएगा आराम

नई दिल्ली। अक्सर कई बार बच्चों के कान में असहनीय दर्द होने लगता है। इससे उनके साथ अभिभावक भी काफी परेशान रहते हैं। कई बार यह दर्द कान में कुछ इंफेक्शन होने की वजह से या फिर किसी अन्य कारण से भी हो सकता है। वहीं अगर यह दर्द बच्चे को रात में हो तो समस्या और बढ़ जाती है, क्योंकि उसे डॉक्टर को दिखाने जाना संभव नहीं होता। ऐसे में कुछ घरेलू उपाय अपना कर इस दर्द को कम किया जा सकता है।ों

सिकाई से मिलेगा आराम
अगर बच्चे के कान में लगातार दर्द रहे तो इसमें गरम पानी से सिकाई करके कम किया जा सकता है। इसके लिए सूती मोटे कपड़े को दूर से आंच दिखा कर हल्का सा गरम करें और फिर इससे बच्चे की कान की सिकाई करें। इससे दर्द कम हो जाएगा और बच्चे को आराम मिलेगा।

तुलसी की पत्तियों का रस
बच्चे के कान में दर्द होने पर आप तुलसी की पत्तियों का इस्तेमाल कर सकते हैं। औषधीय गुणों से भरपूर तुलसी की पत्तियां दर्द में आराम दिलाएंगी। इसके लिए तुलसी के पत्तों के रस की कुछ बूंदें बच्चे के कान में डालें। दर्द से राहत मिलेगी।

गुनगुने तेल से करें मालिश
कान के दर्द में गुनगुने तेल की हल्की मसाज से आराम मिलता है। इसके लिए जैतून या सरसों के तेल ले सकते हैं। इसके लिए बच्चे के कान के बाहरी भाग पर तेल से हल्के हाथ से मसाज करें। बच्चे को आराम महसूस होगा।

तेल से मिलेगा आराम
अक्सर कान में मैल जम जाने की वजह से भी दर्द होने लगता है। इसके लिए लोग सरसों का तेल की कुछ बूंदें डालते हैं। आप भी अगर सरसों या किसी अन्य तेल का इस्तेमाल कान में डालने के लिए करना चाहते हैं, तो इसके लिए पहले डॉक्टर से सलाह जरूर ले लें।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*