कोरोना योद्धा पर हमला: भाजपा नेता समेत छह हमलावरों के घर नोटिस चस्पा, राजनिति में मचा हड़कंप

BJP leader
BJP leader

भदोही : कोरोना योद्धा पर हमला के आरोपितों की गिरफ्तारी में नाकाम पुलिस शनिवार को हमलावरों के घर नोटिस चस्पा कराई गई। साथ ही डुगडुगी पिटवाई गई। चेताया गया कि समय रहते यदि समर्पण नहीं करते हैं तो कुर्की की कार्रवाई की जाएगी। इस कार्रवाई को लेकर मोहल्ले में अफरा-तफरी की स्थिति बनी रही। कजियाना मोहल्ले में सीवर सफाई के दौरान तीन मई को पालिका के सफाई नायक सहित अन्य कर्मचारियों पर जानलेवा हमला कर दिया गया था।

बड़ी खबर: भारत के इस राज्य में 14 दिन का पूर्ण लॉकडाउन, जानिए

मामले में पालिका के सफाई नायक साजिद खां की तहरीर पर भाजपा नेता जावेद कुरैशी, निहाल कुरैशी, अखतर कुरैशी सहित छह के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने कई बार दबिश दी लेकिन वह पकड़ में नहीं आ सके। भाजपा ने अल्पसंख्यक मोर्चा के महामंत्री जावेद को पद से मुक्त भी कर दिया गया। ईद के दिन वह बाजार में बेधड़क होकर टहलते देखा गया था। नहीं उससे कोतवाली के पुलिस कर्मी मिले भी थे। इसके बाद भी पुलिस उसकी गिरफ्तारी नहीं कर सकी है। नाकामा पुलिस ने आरोपितों के घर कुर्क करने की नोटिस चस्पा किया है। प्रभारी निरीक्षक श्रीकांत राय ने बताया कि आरोपितों घर नोटिस चस्पा कराया गया है। वह समर्पण नहीं होते हैं तो संपत्ति की कुर्की की जाएगी।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*