पेट्रोल-डीजल के दाम घटाये तो इमरान खान ने मोदी की तारीफ, कहा—अमेरिकी दबाव में नहीं आता भारत

इस्लामाबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने पेट्रोल के दाम 9.5 रुपए प्रति लीटर और डीजल के दाम 7 रुपए प्रति लीटर घटाकर आम लोगों को बड़ी राहत दी है। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने भारत सरकार के इस कदम की तारीफ की है। इसके साथ ही अपने देश की सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा है कि भारत अमेरिकी दबाव में नहीं आता।

इमरान खान ने कहा कि भारत अमेरिकी दबाव में नहीं आता। वह रूस से रियायती दर पर तेल खरीदता है और अपने आम लोगों को राहत देता है। इमरान खान ने ट्वीट किया कि भारत क्वाड का हिस्सा है। अमेरिकी दबाव के बाद भी उसने जनता को राहत देने के लिए रियायती रूसी तेल खरीदा। इमरान खान ने कहा कि उनकी सरकार भी पाकिस्तान की स्वतंत्र विदेश नीति के लिए काम कर रही थी।

पाकिस्तान मुस्लिम लीग (एन) की वर्तमान सरकार पर निशाना साधते हुए इमरान ने कहा कि पाकिस्तान की आर्थिक स्थिति खराब है और सरकार बिना सिर के मुर्गे की तरह इधर-उधर भाग रही है। उन्होंने कहा कि ‘मीर जाफरों और मीर सादिकों’ ने बाहरी दबाव के आगे झुककर पाकिस्तान में सत्ता परिवर्तन कर दिया।

बता दें कि इमरान खान को पिछले दिनों संयुक्त विपक्ष ने अविश्वास प्रस्ताव की मदद से प्रधानमंत्री की कुर्सी से उतार दिया था। इमरान खान ने सरकार गिरने के लिए अमेरिकी साजिश को जिम्मेदार बताया था। उन्होंने आरोप लगाए हैं कि विदेशी साजिश के चलते उन्हें पद से हटाया गया।

 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*