मंगल कलश यात्रा में फूलों से अटा मार्ग, महाराजा अग्रसेन के मंत्र से आयेगी खुशहाली: मुरारी

वरिष्ठ संवाददाता
यूनिक समय, मथुरा। माथे पर बिंदी मस्तक पर कलश मुख से गूंज रहे मंगल गीत। अपने पूर्वज महाराजा अग्रसेन की जयजयकार के साथ लाल दरवाजा से शुरू हुई मंगल कलश यात्रा में खिलते गुलाबी कमल पर विराज रहीं महालक्ष्मी शहनाई की धुनों पर थिरकते युवा। ये नजारा महानगर में अग्रसेन को भावांजलि देने निकली कलश यात्रा में दिखा। सैकड़ों की संख्या में महिलाएं कलश लेकर अग्रसेन चौक पहुंची, जहाँ दुग्धाभिषेक के बीच महाराजा अग्रसेन को पुष्पांजलि देने को अग्रबन्धु आतुर दिखे।

यहाँ हुए इकठ्ठा हुए अग्रबन्धुओं को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश उपाध्यक्ष मुरारी अग्रवाल ने कहा कि अग्रसेन के सिद्धांतों से चलेंगे तो मंदी से तो उबर ही सकेंगे ।आगे और ज्यादा तरक्की भी कर सकेंगे और खुशहाली का जीवन जी सकेंगे।

मंगल कलश यात्रा मुकुंद बिहार पहुँची जहाँ हुए समारोह में अग्रबन्धु सभा के संस्थापक विपिन किरोड़ी अध्यक्ष किशोर भरतिया, महामंत्री अवधेश डब्बू, मुख्य जयंती संयोजक हर्ष अग्रवाल, शोभायात्रा संयोजक विनय अंगूठी, राकेश गर्ग आढ़ती, गौरव सर्राफ, रविप्रकाश अग्रवाल, महिला सभा की अध्यक्ष रश्मि अग्रवाल, महामंत्री लता अग्रवाल, कल्पना गर्ग शिल्पी शोरा, ओमवती अग्रवाल, राधा अग्रवाल तथा ज्योति अग्रवाल आदि ने भाग लिया।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*