मथुरा में चोरों के हौसले बुलंद, कई जगह वारदात से लोग खौफजदां

मथुरा। चोर आगे-आगे, पुलिस-पुलिस पीछे-पीछे। ऐसी स्थिति जिले में देखने को मिल रही है। पुलिस पिछली वारदातों मेंं शामिल बदमाशों को पकड़ती है तो बदमाश नई वारदातों को अंजाम देकर चुनौती दे डालते हैं।

थाना सदर बाजार अंतर्गत अशोक विहार कालोनी निवासी जगवीर सिंह यादव अपने परिजनों के साथ बहुमंजिला मकान में रात के वक्त सोये हुए थे। चोरों ने मौके का फायदा उठाकर मकान की पहली मंजिल के दूसरे कमरे में रखी मजबूत लोहे की अलमारी तोड़कर लगभग 150 ग्राम सोने के जेवरात व 750 ग्राम चांदी के पायल,बिछुआ/सिक्के चुरा ले गए। चोरी गए सामान की कीमत लगभग आठ लाख रुपये होगी।
मंगलवार रात चोरों ने एक ही क्षेत्र के चार घरों को निशाना बनाया। ताबड़तोड़ धावा बोलकर हजारों की चोरी की घटना को अंजाम दिया । उधर पुलिस सीसीटीवी की रिकॉर्डिंग खंगालकर चोरों को तलाश करने में लगी है।

वृंदावन क्षेत्र की जैत चौकी के कस्बा छटीकरा में राधिका विहार कॉलोनी निवासी आरएसएस के पदाधिकारी ,खंड कार्यवाह गौरव गर्ग के घर चोरों ने धावा बोला। गौरव गर्ग ने बताया कि चोर उनके घर से तीन मोबाइल और करीब पांच हजार रुपये नगद ले गए।
इसके बाद चोरों ने आरआर बघेल के घर पर धावा बोला । आरआर बघेल के मुताबिक चोर तीन मोबाइल एक लैपटॉप चुरा ले गए। फिर चोरों की टोली नरेंद्र चौधरी के घर में घुसी। यहां चोर गेट से कूद कर अंदर घुसे एलईडी टीवी मोबाइल समेत 8 हजार रूपए नगद चुरा ले गए। चोरी की अगली वारदात ओमप्रकाश के घर पर हुई। उन्होंने बताया कि 18 जुलाई को अपनी बेटी की शादी की थी । चोर घर रखी चांदी की चैन और बिछुये चुराकर ले गए।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*