वृंदावन में श्रीकांत शर्मा ने स्वयं ट्रैक्टर चलाकर कुंभ मेले की व्यवस्थाओं का लिया जायजा

महेश वाष्र्णेय

मथुरा। वृंदावन में 16 फरवरी से कुंभ मेले का आयोजन किया जा रहा है इसको लेकर प्रदेश सरकार द्वारा व्यापक स्तर पर तैयारियां की जा रही है । ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कुंभ मेला क्षेत्र में स्वयं ट्रैक्टर चलाकर व्यवस्थाएं सही और निर्धारित समय पर पूरी किए जाने के निर्देश दिए।ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा का कहना है कि उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि कुंभ मेले क्षेत्र में जो कार्य किए जा रहे हैं उन्हें निर्धारित मानक के अनुरूप ही किए जाएं इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

उनका कहना है कि उन्होंने आगरा मंडल के कमिश्नर और मेला अधिकारी को यहां के कार्य गुणवत्ता के अनुसार किए जाने के निर्देश दिए हैं ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा का कहना है कि यहां लगने वाले कुंभ मेले में कोविड-19 की गाइडलाइन का पूरा ध्यान रखते हुए व्यवस्था के साथ कड़ाई पर भी ध्यान रखा जाएगा ।

वैक्सीन का विरोध करने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि मुगलिया और गुलामी की मानसिकता से कुछ लोग नहीं उभरे हैं प्रधानमंत्री मोदी जी देश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए लगातार काम कर रहे हैं उन्होंने कहा कि वैक्सिंग के मामले में भारत सबसे अग्रणी रहा है और प्रधानमंत्री मोदी जी भारत को आत्म निर्भर बनाने के लिए काम कर रहे हैं।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*