INDvsNZ : संजू सैमसन और वाशिंगटन सुंदर खेलेंगे, ये खिलाड़ी हुए बाहर

वेलिंगटन. न्यूजीलैंड के कप्तान टिम साउदी ने वेलिंगटन में खेले जा रहे पांच मैचों की सीरीज के चौथे टी20 में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. इस तरह टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी करेगी. केन विलियमसन कंधे में चोट के चलते ये मैच नहीं खेल रहे हैं. इसलिए टीम की कमान टिम साउदी को दी गई है. इस मैच के लिए भारतीय टीम में तीन बदलाव किए गए हैं. सबसे बड़ा बदलाव रोहित शर्मा को लेकर हुआ है, जिन्हें प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं दिया गया है. उनकी जगह संजू सैमसन ओपनिंग करेंगे. वहीं वाशिंगटन सुंदर और नवदीप सैनी को मौका दिया गया है. मोहम्मद शमी और रवींद्र जडेजा इस मैच में नहीं खेल रहे हैं.

cricket news, india vs new zealand, indian cricket team, fourth t20, hamilton t20, playing eleven, virat kohli, navdeep saini, washington sunder, shivam dube, shardul thakur, क्रिकेट न्यूज, इंडिया वस न्यूजीलैंड, इंडियन क्रिकेट टीम, विराट कोहली, शार्दुल ठाकुर, नवदीप सैनी, वाशिंगटन सुंदर, प्लेइंग इलेवन, चौथा टी20, हैमिल्टन टी20

मैदान का औसत स्कोर 178 रन

वेलिंगटन के वेस्टपैक मैदान पर औसत स्कोर 178 रन है. यानी बल्लेबाजों और गेंदबाजों के बीच इस मैदान पर बेहतरीन मुकाबला देखने को मिलेगा. हालांकि टॉस इसलिए भी अहम है क्योंकि पिछले पांच टी20 मैचों में इस मैदान पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को चार बार जीत मिली है. सिर्फ एक बार ही लक्ष्य का पीछा करते हुए कोई टीम जीत दर्ज कर सकी है.

सीरीज जीत चुकी है टीम इंडियाटीम इंडिया पांच मैचों की टी20 सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त बना चुकी है. टीम ने ऑकलैंड में हुए पहले टी20 मुकाबले में छह विकेट से जीत दर्ज की थी, जबकि ऑकलैंड में ही हुए दूसरे मुकाबले में विराट एंड कंपनी ने सात विकेट से बाजी मारी. वहीं तीसरा मैच हैमिल्टन में खेला गया. ये मुकाबला निर्धारित बीस ओवरों के बाद टाई पर समाप्त हुआ. सुपरओवर में न्यूजीलैंड ने 17 रन बनाए, जिसके जवाब में रोहित शर्मा के आखिरी दो गेंदों पर लगाए गए दो छक्कों की बदौलत टीम इंडिया ने हैरतअंगेज जीत दर्ज की.

cricket news, india vs new zealand, indian cricket team, fourth t20, hamilton t20, playing eleven, virat kohli, navdeep saini, washington sunder, shivam dube, shardul thakur, क्रिकेट न्यूज, इंडिया वस न्यूजीलैंड, इंडियन क्रिकेट टीम, विराट कोहली, शार्दुल ठाकुर, नवदीप सैनी, वाशिंगटन सुंदर, प्लेइंग इलेवन, चौथा टी20, हैमिल्टन टी20

पांचवां टी20 दो फरवरी को माउंट मोंगानुई में

भारतीय टीम न्यूजीलैंड के दो महीने लंबे दौरे पर है. दोनों के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का पांचवां मुकाबला 2 फरवरी को माउंट मोंगानुई में खेला जाएगा. इसके बाद दोनों टीमें तीन मैचों की वनडे सीरीज में एक-दूसरे के सामने होंगी. ये सीरीज 5 फरवरी को शुरू होगी, जबकि दूसरा मैच 8 और तीसरा 11 फरवरी को खेला जाएगा. इसके बाद भारत और न्यूजीलैंड के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. पहला टेस्ट 21 फरवरी से खेला जाएगा, जबकि दूसरा मुकाबला 29 फरवरी से शुरू होगा.

चौथे टी20 के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन
केएल राहुल, संजू सैमसन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर, नवदीप सैनी, युजवेंद्र चहल.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*