पहल: विजय दिवस पर शहीदों सैनिकों पर लेखन प्रतियोगिता

संवाददाता
मथुरा। भारतीय सशस्त्र बलों के गौरवशाली इतिहास को उभारने और बच्चों को युद्ध के नायकों के बारे में जागरूक करने के उद्देश्य से आॅनर पॉइंट संस्था ने  शहीद हुए सैनिकों को सम्मानित करने और उनकी सराहना करने के लिए आॅनलाइन स्मारक  ‘जय हे’  विजय दिवस उत्सव  पर  अख्रिल भारतीय आॅन लाइन फोटोग्राफी एवं अखिल भारतीय आॅन लाइन लेखन प्रतियोगिता आयोजन करने का निश्चय किया है। प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए लेख 1947 से लेकर आज तक हुए किसी शहीद सैनिक के जीवन पर आधारित होना चाहिए।  16 दिसंबर को विजय दिवस है। यह दिन वर्ष 1971 की लड़ाई में पाकिस्तान पर भारत की जीत का प्रतीक है।

आॅनर पॉइट के संस्थापक  वायु सेना से रिटायर्ड विंग कमांडर एमए अफराज ने बताया कि 26 नवंबर  (संविधान दिवस) से 16 दिसंबर (विजय दिवस) तक आॅन लाइन प्रतियोगिता  चलेगी।  प्रतियोगिता में इंटर मीडिएट कालेज और विश्वविद्यालय के स्टूडेंट्स भाग ले सकते हैं। प्रतियोगिता का विषय: जय हे -सशस्त्र सेनाओं की जय ( सेना की निस्वार्थ सेवा और त्याग को नमन) रखा गया है।  प्रथम पुरस्कार 25 हजार रुपये,  द्वितीय पुरस्कार 15 हजार रुपये,  तृतीय पुरस्कार 10 हजार रुपये, 15 सांत्वना पुरस्कार,  शीर्ष 100 प्रतिभागियों को मान्यता प्रमाण पत्र दिए जाएंगे। प्रवेश निशुल्क है। प्रतिभागियों के लेख 26 नवंबर से शुरु हो गए हैं और आखिरी तारीख  16 दिसंबर है। अधिक जानकारी के लिए बेवसाइड डब्ल्यू डब्ल्यू डब्लयू डॉट आॅनर पाइंट डॉट इन पर विजीट करें।

उन्होंने  बताया कि इस समारोह करने का उद्देश्य  छात्रों के बीच  सशस्त्र बलों के नायकों के बारे में जागरूकता पैदा करना और उन्हें योग्य भारतीय बनने के लिए प्रेरित करना है। उन्होंने बताया कि  प्रतिभागियों से स्वतंत्र भारत में शहीद हुए सैनिक एवं नायकों की जीवन कहानी को कवर करने की अपेक्षा की जाती है। यह लेख शहीदों की प्रेरणादायी यात्रा के साथ उनके व्यक्तिगत जीवन के साथ-साथ उनके वीर कर्मों के बारे में भी बता सकता है। इस समारोह के लिए सहयोगी संस्था सेना मेडल से सम्मानित शहीद बबलू सिंह मेमोरियल ट्रस्ट है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*