खुलासा: ज्योतिरादित्य सिंधिया की बेटी ने इंटरव्यू में बताया, ये होगा उनके सपनो का राजकुमार

ज्योतिरादित्य सिंधिया की बेटी
ज्योतिरादित्य सिंधिया की बेटी

सिंधिया जी इस फैसले पर उनके परिवार की तरफ से भी सकारात्मक प्रतिक्रिया दी गई है बेटे आर्यन ने पापा का फैसले को गर्व करने वाला फैसला बताया सिंधिया अपने -पिता माधवराव सिंधिया की तरह एक फैमिली मैन है और उन्होंने खुद कहा था कि उनके बच्चे उनकी जान है सिंधिया की बेटी राजकुमारी अपने पापा की जान है आज हम बताते हैं कि उनकी बेटी राजकुमार अनन्य बारे में बताते है की वो क्या करती है।

बिहार चुनाव: भाजपा ने भारत को तोड़ने की कोशिश की है?, किया वैक्सीन का वादा

राजकुमारी अनन्या की पहली झलक सार्वजनिक तौर पर जनवरी 2019 में फ्रांस की राजधानी पेरिस में हुई हुए प्रतिष्ठित बार डांस इवेंट में हुयी थी उस समय 16 साल की रही अनन्या ने इस इवेंट में का डिजाइन किया हुआ बॉल गाउन पहना था।

दिल्ली के ब्रिटिश स्कूल में पढ़ने वाली अनन्या को यहां पर अपनी डिजाइनर को भी जी के साथ संबोधित करते सुना गया था अपने भाई महा आर्यमन के साथ इवेंट में शामिल अनन्या घुड़सवारी की शौकीन है 8 साल की उम्र से ही वह अपने शौक को पूरा कर रही है और उनका परिवार चाहता है कि वह इसे आगे बढ़ाये।

Neha Kakkar: नेहा कक्कड़ शादी के लिए दिल्ली हुईं रवाना, सामने आई फोटो

उनके पास घोड़ा है जिसका नाम गीगी है अमेरिकी डिजाइनर बर्जिल अबलो है उनके फेवरेट फैशन डिजाइनर है उन्हें मेकउप करने का ज्यादा शौक नहीं है राजकुमारी अनन्या के मुताबिक मुताबिक ऋषिकेश में रिवर राफ्टिंग उनका अब तक का सबसे चुनौतीपूर्ण अनुभव है इसे अपना उनका अब तक का सबसे डरावना एक्सपीरियंस बता चुकी है अनन्या की कमजोरी बटर चिकन है और भारत से बाहर होने पर जहां वह जहां भी कहीं भी इस चिकन को पाती है चकना नहीं भूलती।

ज्योतिरादित्य- प्रियदर्शनी की लाडली अनन्या पेरिस के ला बेले इवेंट में हिस्सा लेने वाली सबसे कम उम्र की प्रतियोगिता थी अनन्या ने इंटरव्यू में कहा था कि डेड चाहते हैं कि मैं लिबरल आर्ट्स मैं पढू और मुझे फाइन आर्ट्स का जुनून है उम्मीद है कि मैं किसी दिन ब्रांडिंग या फिर ग्राफिक डिजाइन में आगे बढ़ूंगी इसी इंटरव्यू के मैं उन्होंने अपनी प्रिंस चार्मिंग के बारे में भी बताया था अनन्या ने कहा था कि उन्हें अपनी जिंदगी में एक ऐसा इंसान चाहिए जो दयालु और जिसका सेंस ऑफ ह्यूमर अच्छा हो।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*