मुंबई ग्र‍िडफेल पर कंगना का महाराष्ट्र सरकार पर तंज, अब कहेगी- क-क-क…….कंगना

मुंबई ग्र‍िडफेल
मुंबई ग्र‍िडफेल

सोमवार को मुंबई में ग्रिड फेल हो गई, जिसकी वजह से कोलाबा, ठाणे और बांद्रा समेत पूर्वी, पश्चिमी और मुंबई उपनगर की बत्ती गुल हो गई है. मुंबई टाउनशिप में बिजली की आपूर्ति करने वाली कंपनी बेस्ट (BEST) ने कहा कि बिजली की आपूर्ति करने वाले प्लांट से ग्रिड फेल हो गई है. इसके कारण लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. ग्रिड फेल होने का असर मुंबई की लोकल ट्रेन पर भी पड़ा है. ऐसे में बॉलीवुड के सेलेब्स भी परेशान हो गए हैं.

मुंबई में ग्रिड फेल: कोलाबा-बांद्रा-ठाणे समेत कई इलाकों में बत्ती गुल, मचा हाहाकार

सेलेब्स जैसे अरमान मलिक, अनुपम खेर, कंगना रनौत ने बिजली गुल होने को लेकर ट्वीट किया है. जहां अरमान और अनुपम परेशान दिए, वहीं कंगना रनौत ने इस मौके पर संजय राउत पर तंज कस दिया है. कंगना ने संजय राउत की एक फोटो शेयर की है, जि‍समें वे मिनी बुलडोजर हाथों में पकड़े हुए हैं. इसके साथ उन्होंने लिखा, ‘मुंबई में #Powercut, ऐसे में महाराष्ट्र की सरकार क-क-क…….कंगना.’

बता दें कि बेस्ट ( BEST) इलेक्ट्रिसिटी की ओर से जारी किए गए बयान में कहा गया कि टाटा कडुना में ग्रिड फेल होने के कारण बिजली आपूर्ति बाधित हो गई है. असुविधा के लिए खेद है. हालांकि, बेस्ट की ओर से बताया नहीं गया है कि कब तक बिजली आपूर्ति फिर से शुरू हो पाएगी. बांद्रा, कोलाबा, माहिम इलाके में सुबह 10 बजे से ही बिजली गुल है.

कब फेल हु्आ ग्रिड?

पूरे मुंबई में 10 बजकर 15 मिनट पर बिजली गुल गई है. बताया जा रहा है कि कलवा स्थित टाटा पावर के सेंट्रल ग्रिड के फेल होने के कारण बिजली आपूर्ति बाधित हुई है. मुंबई में बिजली की बहाली में एक घंटे का समय लग सकता है. ग्रिड फेल होने के कारण मुंबई सिटी और उसके उपनगर में बिजली नहीं है. सेंट्रल, ईस्टर्न और वेस्टर्न लाइन पर ट्रेन सेवा बाधित है.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*