लचर व्यवस्था: जिला अस्पताल में बूढ़ी मां को ढकेल पर लेकर आया बेटा, दिखावे को सरकारी एबुलेंस

स्वास्थ्य संवाददाता
यूनिक समय, मथुरा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी..लोगों के स्वास्थ्य को कितने चिंतित हैं, यह आभास तो उनकी योजनाओं से लगता है, लेकिन योजना का लाभ लोगों को कितना और कैसे मिल रहा है, शायद इस बात की जानकारी उनको नहीं है। यह बात इसलिए कही जा रही है कि शनिवार को ढकेल पर बूढ़ी मां को जिला अस्पताल लेकर आए एक बेटा की दर्दनाक कहानी बता रही है।

होली गेट क्षेत्र में रहने वाले सतीश अपनी 70 वर्षीय बूढ़ी मां को ढकेल पर लेकर आया। हर कोई इस नजारे को देखता रह गया। जिला अस्पताल में मौजूद लोगों के बीच यह चर्चा हो गई कि सरकारी एबुंलेस किसी काम की नहीं है। इसलिए यह व्यक्ति को अपनी बूढ़ी मां को लेकर अस्पताल लेकर आया है। ढकेल पर अपनी मां को लेकर सतीश ने बताया कि मेहनत मजदूरी करके अपने परिवार का पालन पोषण करता है। एंबुलेंस बुलाने के लिए सूचना की थी लेकिन फोन नहीं उठा। इसी कारण ढकेल पर ही लेकर अपनी मां को लेकर जिला अस्पताल आया है। रालोद के प्रदेश उपाध्यक्ष चौधरी जगपाल सिंह ने योगी सरकार की स्वास्थ्य सेवाओं अंगुली उठाई हैं। कहा कि दिखावे को सरकारी एबुलेंस हैं, लेकिन गरीबों के लिए नहीं है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*