लॉकडाउन: क्या आपको भी 18 जून वाला मैसेज मिला है? जानें सच्चाई

नई दिल्‍ली: कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच इसके कयास खूब लग रहे हैं कि लॉकडाउन फिर से होगा। सोशल मीडिया वेबसाइट्स और मैसेजिंग ऐप्‍स पर ऐसा ही एक मैसेज वायरल हा रहा है। इसमें गृह मंत्रालय के सूत्रों के हवाले से दावा किया गया है क‍ि दिल्‍ली-एनसीआर में 18 जून से चार हफ्तों के लिए लॉकडाउन होगा। यह मैसेज इतना शेयर हुआ है केंद्र सरकार को सामने आकर सफाई देनी पड़ी है। प्रेस इन्‍फॉर्मेशन ब्‍यूरो (PIB) ने साफ कहा कि यह मैसेज फर्जी है। सरकार ने अफवाह फैलाने वालों से सावधान रहने और उनपर यकीन न करने की अपील की है।

क्या पूरा देश फिर से होगा बंद, इस ‘लॉकडाउन’ के नियम होंगे सबसे सख्त ?

वायरल मैसेज में क्‍या है
पांच लाइन के इस फर्जी संदेश में कहा गया है कि ‘इस बार लॉकडाउन बहुत सख्‍त होगा। किसी को बाहर जाने की इजाजत नहीं होगा। दिल्‍ली में राष्‍ट्रपति शासन होगा।’ मैसेज के दूसरे हिस्‍से में लोगों से अपील की गई कि दिल्‍ली में लॉकडाउन से पहले वे अपने पेपर, फाइल, कंप्‍यूटर वगैरह को शिफ्ट कर लें। PIB की फैक्‍टचेक यूनिट ने इस वायरल मैसेज पर कहा कि ‘ऐसा कोई प्‍लान चर्चा में भी नहीं है।’

क्‍यों लॉकडाउन बढ़ाने की उड़ी अफवाह
देश में 8 जून से अनलॉक 1 लागू है। कुछ राज्‍यों ने अपने-अपने यहां लॉकडाउन जारी रखा है मगर दिल्‍ली उनमें से नहीं है। यहां पर केंद्र की गाइडलाइंस के हिसाब से गतिविधियों की छूट है। हालांकि दिल्‍ली में कोरोना से हालात बेहद खराब हैं। पिछले तीन दिन से, रोज 2000 से ज्‍यादा नए मरीज सामने आ रहे हैं। कन्‍फर्म मामलों की संख्‍या 41 हजार के पार चली गई है। कोरोना के इसी कहर को देखते हुए कुछ शरारती तत्‍वों ने 18 जून से लॉकडाउन की अफवाह उड़ा दी।

दिल्ली पर भारी पड़ रही बीमारी: इसलिए रण में कूदे गृहमंत्री अमित शाह, जाने क्या हुआ निर्णय

दिल्‍ली में बढ़ता जा रहा कोरोना
पिछले 24 घंटों के भीतर दिल्‍ली में कोरोना के 7353 टेस्ट हुए हैं। इनमें से 2224 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। बीते 24 घंटों में दिल्ली में कोरोना वायरस से 56 लोगों की मौत हुई है। राजधानी में अभी तक कुल 1327 लोग कोरोना वायरस से मर चुके हैं। अब तक 15,823 कोरोना रोगी स्वस्थ हो चुके हैं। दिल्ली में अभी भी 24,032 सक्रिय कोरोना पेशंट हैं। इनमें से 20,793 मरीजों को अपने घर में ही रहने को कहा गया है। दिल्ली सरकार के डॉक्टर फोन के जरिए इनके संपर्क में हैं। राष्ट्रीय राजधानी में हॉटस्पॉट्स की संख्या 242 है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*