डीएम पहुंचे राजीव भवन, हालात देखकर रह गए दंग, अनुपस्थित मिलने पर सहायक निदेशक मत्स्य को कारण बताओ नोटिस

संवाददाता
यूनिक समय, मथुरा। जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने राजीव भवन का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने साफ-सफाई, खुले हुए विद्युत तारों को ठीक करने, खुले रखे हुए इनवेटर की बैट्री को बॉक्स में रखने, जगह-जगह गुटखा, पान, मसाले आदि की गंदगी को साफ करने, सिलिंग वाले स्थानों की रंगाई पुताई करने के निर्देश दिये। इसी के साथ अनुपस्थित मिलने पर सहायक निदेशक मत्स्य को कारण बताओ नोटिस दिया गया।

डीएम ने मुकुन्द विकास एवं प्राथमिक विद्यालय बाद स्थित वैक्सीनेशन केन्द्र का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि इस बीमारी में सभी का योगदान अनिवार्य है। शासन की मंशा है कि ग्रामीण स्तर से लेकर शहरी क्षेत्रों में निवास करने वाले प्रत्येक व्यक्ति को वैक्सीन लगनी चाहिए, जिससे कोरोना को हराया जा सकता है।

श्री चहल ने रेलवे जंक्शन के पास वन विभाग की नर्सरी का निरीक्षण किया वृक्षों के संबंध में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कहा कि वृक्षों का रख रखाव बहुत अच्छा होना चाहिए और पेड़ों को समय से पानी दिया जाये। इसके साथ ही किये गये वृक्षारोपण की रियल टाइमिंग जियो टैगिंग कराना सुनिश्चित करें।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*