महाराष्ट्र राजनीति संकट: बवाल मचाते बागी विधायकों के होटल-ट्रैवल का भारीभरकम बिल कौन भरा रहा!

महाराष्ट्र में जारी राजनीतिक युद्ध की कमांड गुवाहाटी के 5 स्टार होटल रेडिसन ब्लू में बैठे शिवसेना के बागी मंत्री एकनाथ शिंदे के हाथ में है। मीडिया से लेकर सोशल मीडिया तक इस समय महाराष्ट्र का राजनीतिक संकट ट्रेंड में है। शिवसेना के बागी मंत्री एकनाथ शिंदे मुंबई से वाया सूरत गुवाहाटी(असम) पहुंचे। इस बीच NCP ने कुछ बड़े सवाल उठाए हैं। हालांकि इन सवालों का जवाब मिलेगा या नहीं, किसी को नहीं मालूम।

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी(NCP) के एक नेता ने शनिवार को जानना चाहा कि गुवाहाटी और सूरत में होटलों के बिलों का भुगतान कौन कर रहा है? शरद पवार के नेतृत्व वाली पार्टी, जो राज्य में शिवसेना और कांग्रेस के साथ सत्ता शेयर करती है, ने आयकर विभाग और प्रवर्तन निदेशालय (ED) से ब्लैक मनी के स्रोत का पता लगाने की मांग उठाई है। NCP के मुख्य प्रवक्ता महेश तापसे ने पूछा, “सूरत और गुवाहाटी के होटलों के साथ-साथ चार्टर्ड फ्लाइट का बिल कौन चुका रहा है? क्या यह सच है कि हॉर्स ट्रेडिंग(Horse trading) रेट 50 करोड़ रुपए है? अगर ईडी और आईटी सक्रिय हो जाते हैं, तो काले धन के स्रोत का खुलासा हो जाएगा।”

एक दिन का खर्चा 8 लाख रुपए
5 स्टार होटल रेडिसन ब्लू में बागी MLAs के लिए 70 कमरे बुक कराए गए हैं। इनका हफ्तेभर का खर्चा करीब 56 लाख रुपए आ रहा है। यानी फूड और अन्य सभी सर्विस को जोड़कर हर दिन करीब 8 लाख रुपए खर्च होंगे। एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में बागी विधायक बुधवार(22 जून) को यहां पहुंचे थे। इससे पहले बागियों ने भाजपा शासित प्रदेश ही गुजरात के सूरत के एक होटल में डेरा(20 जून) जमाया था। होटल रेडिसन ब्लू में 196 कमरे हैं। सबसे बड़ी बात, फिलहाल नई बुकिंग बंद है।

 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*