एक हाथ से मनीष पांडे ने लपका हैरतअंगेज कैच, लोग हुऐ हैरान- देखें

राजकोट. विराट कोहली की अगुआई में टीम इंडिया ने राजकोट में मेहमान ऑस्ट्रेलियाई टीम को हराकर पिछली हार का हिसाब भी बराबर कर लिया है. राजकोट में दाेनों टीमों के बीच खेले गए तीन वनडे मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबले में भारत ने 36 रनों से जीत दर्ज  की. जिसमें जहां ‌शिखर धवन, विराट कोहली और केएल राहुल की अर्धशतकीय पारियां अहम रहीं, वहीं मोहम्मद शमी सहित गेंदबाजी विभाग ने भी अपना काम बखूबी किया, जिन्होंने नियमित अंतराल पर विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया को लक्ष्य तक पहुंचने भी नहीं दिया. मगर बल्लेबाजी और गेंदबाजी विभाग के अलावा दो रन बनाने वाले मनीष पांडे की बेहतरीन फील्डिंग भी भारत की जीत में अहम रही.

india vs australia Manish Pandey takes a one-handed catch to dismiss David Warner

दरअसल मुंबई में खेले गए पहले वनडे में नाबाद 128 रन की पारी खेलकर ऑस्ट्रेलिया को 10 विकेट से जीत दिलाने वाले डेविड वॉर्नर (David Warner) इस मैच में टीम इंडिया के लिए सिरदर्द बने हुए थे. मगर शमी ने इस सिरदर्द की दवा भी खोज ली थी और चौथे ओवर की दूसरी गेंद पर मात्र 15 रन पर वॉर्नर को पवेलियन भेज दिया, मगर शमी वाॅर्नर को वापस पवेलियन भेजने का कमाल शायद मनीष पांडे के बिना नहीं कर पाते, जिन्होंने नामुमकिन सा लगने वाला कैच एक हाथ से सुपरमैन की तरह लेकर भारत का सबसे बड़ा सिरदर्द खत्म कर दिया. पांडे के इस कैच को देखकर खुद वॉर्नर भी हैरान रह गए थे.

शानदार फॉर्म में चल रहे वॉर्नर ने शमी की गेंद पर कवर पॉइंट की ओर हवा में शॉट खेला. जहां पांडे ने हवा में उछलकर एक हाथ से कैच लपका. इसके बाद भी उन्होंने अपना संतुलन नहीं खोया. ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने 20 रन पर अपना पहला विकेट गंवाया था. इससे पहले टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवर में 340 रन बनाए. जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम पांच गेंद पहले ही 304 रन पर ऑल आउट हो गई.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*