बिहार के कई जिले सुबह-सुबह भूकंप के झटकों से हिले, असम के तेजपुर में था केंद्र

3d map of Japan with shock wave

कोरोना के कहर के बीच भूकंप के झटकों से बिहार के कई जिले दहल गए हैं। ये झटके बुधवार की सुबह-सुबह 7 बजकर 51 मिनट 25 सेकेंड पर महसूस किए गए। लोग भूकंप के झटकों के महसूस करने के बाद डर के मारे घरों से बाहर निकल आए।

सुबह-सुबह भूकंप ने बिहार को हिलाया
बुधवार की सुबह में लोग अभी जागे ही थे कि उनको धरती हिलने का अहसास हुआ। भूकंप के ये हल्के झटके बिहार के मुंगेर, कटिहार, किशनगंज, भागलपुर, पूर्णिया, खगड़िया समेत कई इलाकों में लोगों महसूस किया है। बिहार में भूकंप के झटके सुबह 7 बजकर 51 मिनट 25 सेकेंड पर आए।

कटिहार में भूकंप के झटके के कारण लोग घर से दौड़ कर बाहर निकले। हालांकि राहत की बात ये रही कि ये झटके बेहद कम समय के लिए लोगों ने महसूस किया। हालांकि जब तक लोग ये समझ पाते कि झटका भूकंप का है तब तक धरती का कांपना बंद हो चुका था। सुबह में आए भूकंप के झटकों को सबसे ज्यादा उत्तर बिहार के जिलों में महसूस किया गया है।

असम के तेजपुर में था केंद्र
भूकंप के इन झटकों का केंद्र असम में था। असम के तेजपुर से 43 किमी दूर भूकंप के केंद्र मापा गया। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता ठीक-ठाक यानि 6.4 थी। वहीं इसकी गहराई धरती से करीब 17 किमी नीचे थी। अभी तक भूकंप से किसी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*