मारुति ले आई नई सेडान कार, माइलेज 32km से पार, कीमत बस 6.51 लाख

maruti

देश की सबसे बड़ी वाहन बनाने वाली कंपनी कमर्शियल सेगमेंट में भी मौजूदगी दर्ज करवाती है। कंपनी कमर्शियल सेगमेंट में भी कई नए वाहन पेश करती है। इस सेगमेंट में कंपनी ने सबसे नए उत्पाद के तौर पर नई टूर एस को लॉन्च किया है। हम इस खबर में आपको बता रहे हैं कि नई टूर एस कितनी किफायती होगी और इसकी क्या कीमत कंपनी ने तय की है।

टैक्सी चलाने वालों के साथ ही कमर्शियल उपयोग के लिए मारुति की ओर से नई टूर एस को लॉन्च किया गया है। कंपनी की ओर से सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली सेडान कारों में से एक डिजायर का टूर वैरिएंट लाया गया है।

मारुति के मार्केटिंग और सेल्स विभाग के सीईओ शशांक श्रीवास्तव ने कहा कि आधुनिक डिजाइन, नए जमाने के सुरक्षा फीचर्स, अधिक व्यावहारिकता और एडवांस्ड 1.2 लीटर के-सीरीज़ डुअल जेट, डुअल वीवीटी इंजन के साथ ऑल-न्यू टूर एस कमर्शियल सेडान सेगमेंट के लिए एक क्रांतिकारी मॉडल है। हम एक बार फिर अपने कमर्शियल सेगमेंट के ग्राहकों की अपेक्षाओं को पूरा करने के लिए आश्वस्त हैं।

नई टूर एस में 1.2 लीटर के-सीरीज़ इंजन मिलता है जो पेट्रोल मोड में 66 किलोवॉट की पावर देने के साथ CNG मोड में 57 किलोवॉट की पावर देता है। पेट्रोल मोड में 113 न्यूटन मीटर का और सीएनजी मोड में 98.5 न्यूटन मीटर का टॉर्क देता है। नई टूर एस पेट्रोल और फैक्ट्री फिटेड एस-सीएनजी दोनों विकल्पों में उपलब्ध है।

पेट्रोल वाली टूर एस एक लीटर पेट्रोल में 23.15 किलोमीटर चलाई जा सकती है वहीं सीएनजी में यह 32.12 किलोमीटर प्रति किलोग्राम का एवरेज देती है। मौजूदा मॉडल के मुकाबले यह 21 फीसदी ज्यादा एवरेज ऑफर करती है।

नई टूर एस को पांचवीं पीढ़ी के हॉर्टरेक्ट प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है, जो टूर एस बेहतर सुरक्षा और बेहतर परफॉर्मेस देता है। यह इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन और ब्रेक असिस्ट, स्पीड लिमिटिंग सिस्टम, रिवर्स पार्किंग सेंसर, डुअल एयरबैग आदि जैसे सेफ्टी फीचर्स के साथ आती है।

इसमें टिल्ट-एडजस्टेबल स्टीयरिंग व्हील, पॉलन फिल्टर के साथ मैनुअल एसी, फ्रंट एक्सेसरी सॉकेट, आईसोफिक्स सीट एंकरेज और स्पीड-सेंसिटिव डोर लॉकिंग के फीचर भी मिलते हैं।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*