मथुरा : डिप्टी कलेक्टर को मिली धमकी, फॉर्च्यूनर गाड़ी मेंं आये थे असलाहधारी माफिया

यूनिक समय/ मथुरा। माफियाओं की हिम्मत देखिए। वह आफीसर्स कॉलोनी में जाकर डिप्टी कलेक्टर को धमकी देकर फुर्र हो गए। हथियारंों से लैस होकर बदमाशों के साथ माफियाओं ने डिप्टी कलेक्टर राजीव उपाध्याय की सुरक्षा में लगे होमगार्ड के जवानों से साफ कह दिया कि उनको खबर देना कि उसका समय पूरा हो गया है। उसे जल्दी निपटा देंगे। समझा देंगे।
डिप्टी कलेक्टर राजीव उपाध्याय ने जिलाधिकारी को लिखे पत्र में अवगत कराया है कि 24 जुलाई की रात्रि को करीब 9.20 बजे उनके सरकारी आवास संख्या बी-13 आफीसर्स कालोनी के बाहर फार्चूनर कार में सवार होकर चार रायफलधारी एवं पिस्टलधारक आए। आवास पर तैनात होमगार्ड जवान विपिन व भूरी सिंह से पूछा कि डिप्टी कलेक्टर राजीव उपाध्याय इसी में रहता है।  उसको खबर कर देना कि उसका समय पूरा हो गया है तथा उसे जल्दी ही निपटा देंगे। अथवा समझा दो कि जिला मजिस्टेÑट के कहने पर दुकानें गिराने, ग्राम सभा व सरकारी संपत्तियों से कब्जे हटाने का काम तुरंत छोड़ दे, वरना खैर नहीं। यह धमकी देकर वह लोग अपनी फार्चूनर गाड़ी लेकर फरार हो गए। धमकी को गंभीरता से लेते हुए डिप्टी कलेक्टर ने डीएम से सुरक्षा की मांगी है। इस मामले कों डीएम एवं एसएसपी को गंभीरता से लिया है। प्रश्न उठता है कि अ अब अधिकारियों को धमकी मिलने लगी तो आम लोगों का क्या होगा।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*