आसमान से गिरता दिखा उल्कापिंड, चिल्लाई लड़की, देखें Viral Video

उल्कापिंड
उल्कापिंड

उल्कापिंड गिरने  का एक शानदार वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, वीडियो को म्यूजिशियन एम्बर कॉफमैन ने कैप्चर किया, जिन्होंने इसे ट्विटर पर शेयर किया. इस क्लिप को न्यू मैक्सिको के ताओस में शूट किया गया था. कॉफमैन ने वीडियो साझा करते हुए लिखा, ‘”दोस्तों, हमने अभी तक अपने जीवन में देखी गई चीजों में से एक को देखा है और मैं इसको कैप्चर करने में कामयाब रही.’

यूपी: BJP विधायक के भाई के बारात घर से पकड़ा गया सेक्‍स रैकेट, जानें- कैसे तय होता था सौदा

साथ ही उन्होंने कहा, ‘राष्ट्रीय जंगल में पहाड़ों के ऊपर से टूटता हुआ दिखाई दिया. इसका सही स्थान बताना पाना थोड़ा मुश्किल होगा. लेकिन वह राड होगा.’ वीडियो में देखा जा सकता है कि उल्कापिंड की रोशनी दिखाई देती है. वो आसमान में गिरता प्रतीत होता है. पीछे से महिला कहती है, ‘यह क्या है?’ पीछे खड़ा एक शख्स उत्साहित होकर कहता है, ‘यह हो क्या रहा है?’

टाइम्स नाउ की खबर के मुताबिक, डॉक्टर जेम्स ओ’डॉगह्यू ने समझाया, ‘एम्बर कॉफमैन का क्विक रिएक्शन और शानदार कैमरा वर्क. उल्काएं हमारे वातावरण में लगभग 10-75 किलोमीटर प्रति सेकंड में प्रवेश करती हैं. मुझे लगता है कि जिस वक्त वो रिकॉर्ड कर रही थीं, उस वक्त उल्का धीमी गति में था.’

बाइक या स्कूटर पर लगाया ये हेलमेट तो कटेगा चालान, जानें क्या है नया कानून

अमेरिकन उल्का सोसाइटी (AMS) के अनुसार, दो उल्का – दक्षिणी डेल्टा Aquarids और अल्फा मकरिड्स- इस सप्ताह के शुरू में आसमान को रोशन करने वाले थे.

7 सेकंड के इस वीडियो को खूब पसंद किया जा रहा है. इस वीडियो को उन्होंने 29 जुलाई को शेयर किया था, जिसके अब तक 3.1 मिलियन व्यूज हो चुके हैं. साथ ही 2 लाख से ज्यादा लाइक्स और 48 हजार से ज्यादा कमेंट्स और रि-ट्वीट्स हो चुके हैं.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*