मोहाली ब्लास्ट: डीजीपी समेत बड़े अफसरों के साथ सीएम भगवंत मान की हाईलेवल मीटिंग!

पंजाब के मोहाली में पुलिस के खुफिया इकाई के मुख्यालय परिसर में सोमवार रात हमले के बाद से ही राज्य सरकार और प्रशासन अलर्ट हो गए हैं। सीएम भगवंत मान ने एक हाईलेवल मीटिंग बुलाई है। इसमें डीजीपी समेत तमाम बड़े अफसर शामिल हुए हैं। मुख्यमंत्री ऑफिस की तरफ से जो खबर मिल रही है, उसके मुताबिक सीएम इस बैठक में डीजीपी और बड़े अधिकारियों से पूरी घटना और अब तक हुई कार्रवाई पर रिपोर्ट मांग सकते हैं।

पंजाब में पिछले कई दिनों से इस माहौल बिगाड़ने की कोशिश जारी है। इसको लेकर कई इंटेलीजेंस रिपोर्ट भी सामने आ चुकी हैं। कुछ महीनें से खालिस्तानी आतंकी संगठन भी राज्य में एक्टिव है। माहौल बिगाड़ने की कई खबरें भी सामने आई हैं। इसका ताजा उदाहरण पटियाला हिंसा है और अब मोहाली में ब्लास्ट। इसी को लेकर NIA की टीम आज मोहाली पहुंचेगी और इस मामले की जांच करेगी।

बता दें कि सोमवार शाम करीब पौने आठ बजे मोहाली में पंजाब पुलिस के खुफिया विभाग की इमारत के बाहर धमाका हुआ है। धमाके के बाद पुलिस ने कार्यालय के आसपास के इलाके की घेराबंदी कर दी है। धमाका रॉकेट प्रोपेल्ड ग्रेनेड के फटने से हुआ है। मौके से फटे हुए ग्रेनेड के हिस्से मिले हैं। मोहाली पुलिस के मुताबिक सेक्टर 77 एसएएस नगर में पंजाब पुलिस इंटेलिजेंस मुख्यालय में मामूली विस्फोट की सूचना मिली। किसी नुकसान की सूचना नहीं है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*