मानसून फिर एक्टिव: प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

राजस्थान में मानसून मंगलवार से ‘पूरे मूड’ में आ जाएगा। प्रदेश के कई जिलों में भारी व कल अति भारी बारिश होगी। जिसे लेकर मौसम विज्ञान केंद्र ने येलो व ऑरेंज अलर्ट जारी किए हैं। जिसके मुताबिक मानसून आगामी दो दिन तक पूरे पूर्वी राजस्थान में बरसने के साथ पश्चिमी राजस्थान के भी कुछ जिलों को भिगोएगा। इस दौरान कहीं हल्की से मध्यम तो कहीं भारी से अति भारी बारिश होगी। केंद्र की रिपोर्ट के अनुसार मंगलवार व बुधवार को पूर्वी राजस्थान के जयपुर, अजमेर, भरतपुर, कोटा व उदयपुर संभाग में अनेक स्थानों पर जबकि पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर व बीकानेर संभाग में कहीं-कहीं बरसात होगी।

मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को प्रदेश में भारी व कल कुछ जिलों में अति भारी बारिश होगी। रिपोर्ट के अनुसार पूर्वी राजस्थान के बांसवाड़ा, बारां, झालावाड़, कोटा व प्रतापगढ़ में मेघ गर्जन व वज्रपात के साथ भारी बरसात हो सकती है। जबकि अजमेर, अलवर, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौडगढ़़, दौसा, धौलपुर, डूंगरपुर, जयपुर, झुंझुनूं, करौली, राजसमंद, सवाई माधोपुर, सीकर, सिरोही, टोंक व उदयपुर तथा पश्चिमी राजस्थान के जालौर, नागौर और पाली जिले में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। इस संबंध ने विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है।

इसी तरह बुधवार को पूर्वी राजस्थान के बारां, बूंदी, झालावाड़ व कोटा में भारी से अति भारी बरसात का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। जबकि बांसवाड़ा, भरतपुर, भीलवाड़ा, चित्तौडगढ़़, जयपुर, प्रतापगढ़, सवाई माधोपुर व टोंक में भारी तथा अलवर, झुंझुनूं, करौली, सीकर व सिरोही तथा पश्चिमी राजस्थान के चूरू, जालौर, जोधपुर, नागौर और पाली जिलोंं हल्की व कहीं- कहीं मध्यम बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।

मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में मानसून की सक्रियता तीन दिन तक रहेगी। 15 सितंबर तक प्रदेश में मानसून जहां- तहां बरसेगा। इसके बाद यह फिर निष्क्रिय होना शुरू हो जाएगा। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार संभावना है कि महीने के अंतिम सप्ताह में ये फिर सक्रीय होगा।

 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*