गांव में हुई मुनादी, अनुसूचित जाति के व्यक्ति पर लगेगा 5 हजार का जुर्माना और 50 जूते

कोर्ट में पेशी के दौरान मारे गए कुख्यात विक्की त्यागी के पिता राजबीर प्रधान के नाम से पावटी खुर्द में मुनादी कराई गई। इस दौरान कहा गया कि अगर अनुसूचित जाति का कोई भी व्यक्ति खेत में घुसता है तो पांच हजार रुपए जुर्माना और 50 जूते का प्रावधान होगा। इस मामले को लेकर जब वीडियो वायरल हुई तो पुलिस एक्शन में आई। पुलिस ने मुनादी करने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार किया। जिसके बाद कहा जा रहा है कि राजवीर की गिरफ्तारी भी जल्द ही कराई जाएगी। मामले में एसएसपी अभिषेक यादव के द्वारा जानकारी दी गई कि गंभीर धाराओं में मामले को लेकर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

सोमवार को वायरल हुआ ये वीडियो तकरीबन 53 सेकेंड का था। वीडियो पावटी खुर्द गांव का बताया गया। वीडियो में एक युवक ढोल बजाते हुए दिख रहा है। वह कह रहा है कि राजबीर प्रधान की ओर से मुनादी कराई जा रही है कि कोई भी अनुसूचित जाति का व्यक्ति उसकी डोल पर, समाधि पर, ट्यूबवेल पर न दिखे। अगर कोई दिखता है तो उस पर पांच हजार रुपए का जुर्माना लगेगा। इसी के साथ उसे 50 जूते भी लगेंगे।

वीडियो सामने आने के बाद पुलिस तत्काल हरकत में आ गई। इसी के साथ कार्रवाई शुरू की गई। मामले में पुलिस की ओर से बताया गया कि विक्रांत उर्फ विक्की त्यागी की फरवरी 2015 में कोर्ट में पेशी के दौरान मौत हो गई थी। वायरल वीडियो संज्ञान में आने के बाद पुलिसकर्मी विक्की त्यागी के घर पर भी गए थे। हालांकि वहां कोई भी सुराग नहीं मिला। वहीं मामले को लेकर एसएसपी ने कहा कि मुनादी प्रकरण में जांच की जा रही है। मुकदमा भी दर्ज कराया जा रहा है।

इस वीडियो को भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद की ओर से ट्वीट किया गया है। ट्वीट में लिखा गया कि वह जल्द ही इस गलतफहमी को दूर करने के लिए पावटी जाएंगे।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*