नगर निगम का मथुरा में तीन दिवसीय मेला

मथुरा। योगी सरकार प्रदेश के प्रमुख जिलों में दीपावली से पहले मेले का आयोजन करा रही है। मथुरा में भी यह मेला 28 अक्टूबर से शुरु होगा।  इस संबंध में नगर आयुक्त अनुनय झा ने कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों की बैठक कर  दिशा निर्देश दिए।  तीन दिवसीय मेला 28, 29 तथा 30 अक्टूबर को रामलीला मैदान पर लगाया जाएगा। अपर नगर आयुक्त सत्येन्द्र कुमार तिवारी को मेला प्रभारी बनाया गया है।

मेले में सांस्कृति कार्यक्रम, फूड स्टॉल, बच्चों के मनोरजन हेतु टॉय स्टॉल व झूले, स्वच्छता सेल्फी/सेल्फी विद ग्रेट लीडर्स तथा विभिन्न प्रकार के पोस्टर, स्लोगन आदि की प्रतियोगिता होंगी । मेला में शासकीय विभागों, एन.जी.ओ. के स्टॉल एवं हेल्थ कैम्प लगेंगे । नगर आयुक्त ने बताया कि प्रधानमंत्री स्वनिधि अन्तर्गत पंजीकृत/ऋणग्राही पटरी विक्रेताओं के लिये सामग्री बिक्री करने एवं स्टॉल हेतु नि:शुल्क स्थल उपलब्ध कराया जायेगा। मेले में पीएम स्वनिधि योजना के लाभार्थियों के लिये एक डेडीकेटिड पंजीकरण डेस्क लगायी जायेगी। बैंको के सहयोग से डिजिटल लेन-देन के सम्बन्ध में जानकारी देने एवं ओ.डी.ओ.पी. एवं एम.एस.एम.ई. का स्टाल सम्बन्धित विभाग के सहयोग से लगवायी जायेगी। मेला स्थल पर पर्याप्त स्थान की व्यवस्था, रंगोली, साज-सजावट एवं लाइटिंग कराई जाएगी ।
बैठक में अपर नगर आयुक्त, सभी सहायक नगर आयुक्त पार्षद तिलकवीर श्रीमती मीरा मित्तल, मुख्य अभियन्ता सिविल महाप्रबंधक (जल), मुख्य कर निर्धारण अधिकारी , लेखाधिकारी तथा जिला सूचना अधिकारी आदि उपस्थित थे।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*