मथुरा में राष्ट्रीय लोक अदालत  11 दिसंबर को, नोडल अधिकारी की बैंक अधिकारियों के साथ सहयोग की अपेक्षा

विधि संवाददाता
मथुरा।  जिला जज / जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष विवेक संगल  के निर्देशानुसार मथुरा में जिला एवं तहसील स्तर पर 11 दिसंबर को पूर्वाह्न 10:00 बजे से राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जायेगा।  11 दिसंबर को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिकतम बैंक वादों के निस्तारण के लिए बैठक ए.डी.आर. भवन, जनपद न्यायालय में हुई।  अध्यक्षता अपर जिला जज एवं राष्टÑीय लोक अदालत के नोडल अधिकारी  देवकांत शुक्ला ने की।

संचालन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव सुश्री सोनिका वर्मा ने किया। बैठक में जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक केनरा बैंक, जिला कॉर्डिनेटर भारतीय स्टेट बैंक के साथ -साथ पंजाब नेशनल बैंक, बैंक आॅफ इंडिया, बैंक आॅफ बड़ोदा आदि बैंकों के कॉर्डिनेटर, प्रबंधक व अधिकारी उपस्थित थे। बैंक अधिकारियों से अपेक्षा की गई की राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिकतम वादों को चिन्हित करते हुए उनका निस्तारण कराए जाने में अपना पूर्ण सहयोग प्रदान करें।

जिला न्यायालय में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में नियत मोटर दुर्घटना प्रतिकर वादों में परीक्षण गोष्ठियां 30 नवंबर,  03 दिसंबर,  07 दिसंबर 08 दिसंबर  व 10 दिसंबर को न्यायालय श्रीमान मोटर दुर्घटना प्रतिकर अधिकरण, मथुरा में किया जाना है। इसके लिए समस्त बीमा कम्पनियों, अधिवक्ताओं व पक्षकारों को सूचित कर दिया गया है। सभी बीमा कम्पनियों के अधिकारियों से अपेक्षा की गई है कि व्यक्तिगत रूप से नियत दिनांक व समय पर उक्त समस्त परीक्षण गोष्ठियों में अनिवार्य रूप से उपस्थित हो।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*