बेपटरी हुई नई दिल्ली-अलीगढ़ ईएमयू, तेज आवाज के बाद सहमे ट्रेन यात्री

EMU

राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद जंक्शन पर नई दिल्ली-अलीगढ़ ईएमयू रेलगाड़ी के बेपटरी होने के बाद काफी देर तक यात्री परेशानी रहे। इसके बाद करीब चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद ट्रैक क्लीयर किया गया।

गाजियाबाद। नई दिल्ली अलीगढ़ ईएमयू (04414) रविवार देर शाम गाजियाबाद जंक्शन पर बेपटरी हो गई। इसका खुलासा सोमवार को हुआ। गनीमत रही कि ईएमयू ट्रेन की गति अधिक नहीं होने के कारण कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ और इसमें बैठे सभी यात्री सुरक्षित थे। इस हादसे की सूचना मिलते ही दिल्ली के मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) डिंपी गर्ग गाजियाबाद जंक्शन पहुंचे।‌ करीब चार घंटे में ट्रेन को पटरी से हटाकर ट्रैक क्लियर किया गया। रविवार रात 12 बजे तक ट्रेन के बेपटरी होने की जांच विशेषज्ञों की टीम करती रही।

 ईएमयू ट्रेन शाम 7:15 बजे गाजियाबाद जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या चार पर पहुंची थी। दो मिनट रुकने के बाद ईएमयू दोबारा चली ही थी कि प्लेटफार्म छोड़ने से पहले ही एक कोच के चारों पहिए पटरी से उतर गए। इसके बाद तेज आवाज और झटके के कारण इसमें बैठे यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई।

संभावित हादसे के मद्देनजर लोको पायलट ने आनन-फानन में ब्रेक लगाए। सूचना मिलते ही स्टेशन पर मौजूद अधिकारियों के साथ डीआरएम भी मौके पर पहुंचे।‌ यात्रियों को प्लेटफार्म पर ही उतार दिया गया। करीब चार घंटे की मशक्कत के बाद ईएमयू को हटाया गया।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*