नया ट्रैफिक प्लान खत्म करेगा जाम

संवाददाता
यूनिक समय, मथुरा। यदि आप शनिवार-रविवार या कुंभ पूर्व वैष्णव बैठक (कुंभ मेला) में आ रहे हैं तो सोच समझकर आइए। आपके वाहनों को वृंदावन के अंदर प्रवेश नहीं मिलेगा। श्रद्धालुओं की गाड़ियों को जाम में फंसने से बचाने के लिए पुलिस एवं प्रशासन ने ट्रैफिक प्लान लागू कर दिया है।

एक्सप्रेस-वे से नोएडा से आने वाले वाहन को एनएच 19 से होते हुए गोवर्धन, कोसी, पलवल तथा फरीदाबाद जाने वाले वाहनो को राया कट से उतारकर लक्ष्मीनगर तिराहा होते हुए कृष्णापुरी तिराहा से टैेंक चौराहा से अपने गन्तव्य स्थान तक जाने दिया जायेगा। 05 मार्च की सायं 06.00 बजे से वृन्दावन कट से आने वाले सभी वाहनों को मण्डी पार्किंग स्थल वृन्दावन में पार्क कराना शुरु करा दिया है। 06 मार्च की सुबह 06.00 बजे से वृन्दावन कट से आने वाले सभी वाहनों को पशु पैंठ पानीगांव तिराहा पर पार्क कराया जायेगा। 05 मार्च को मथुरा की तरफ से वृन्दावन आने वाले सभी वाहनों को टीएफसी पार्किंग, दारुख पार्किंग में पार्क कराया जायेगा।

06 मार्च को प्रात: 06.00 बजे से मथुरा से वृन्दावन आने वाले सभी वाहनो को पागल बाबा पार्किंग, राही पार्किंग में खड़ा कराया जायेगा। 05 मार्च को सायं 06.00 बजे से छटीकरा की तरफ से वृन्दावन आने वाले सभी वाहनों को मल्टीलेविल पार्किंग, अन्न पूर्णा पार्किंग में पार्क कराया जायेगा। दोनों पार्किंग भरने पर रायली भारती कट पार्किंग, वैष्णो धाम पार्किंग, गरुड़ गोविन्द पार्किंग में पार्क कराया जायेगा। इसके आगे यात्रियों / जनता द्वारा ई-रिक्शा व टैम्पो से अपने निर्धारित स्थान पर जाने की व्यवस्था की गयी है। कुम्भ पूर्व वैष्णव बैठक क्षेत्र व ठाकुर श्री बांके बिहारी महाराज मन्दिर पहुंचाने के लिये ई-रिक्शा व टैम्पो के संचालन की व्यवस्था। प्रशासन ने शाही स्नान,ं शनिवार तथा रविवार के दिनों में सभी प्रकार के पासधारी वाहन समत परिक्रमा मार्ग पर प्रतिबन्धित रहेंगे ।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*