अब है विदाई की बेला : पंजाब चुनाव में हार के बाद इस्तीफा दे सकते सीएम चन्नी

चंडीगढ़। पंजाब चुनाव में करारी शिकस्त के बाद मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी आज इस्तीफा दे सकते हैं। उन्होंने कैबिनेट की बैठक बुलाई है। कहा जा रहा है कि सीएम के साथ पूरी कैबिनेट एक साथ इस्तीफा देगी। कैबिनेट की बैठक सुबह 11.30 बजे चंडीगढ़ स्थित सचिवालय में होगी। बता दें कि राज्य में आम आदमी पार्टी पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है। जबकि कांग्रेस के हाथ सिर्फ 18 सीट ही लगी। खुद सीएम चन्नी दो-दो सीट से चुनाव हार गए।

बताया जा रहा है कि सीएम चन्नी राज्यपाल को आज ही इस्तीफा सौंप देंगे। इससे पहले उन्होंने ट्वीट कर आम आदमी पार्टी को बधाई दी और कहा कि जनता का जनादेश जिसे भी मिलता है वही पार्टी सरकार चलाती है। मेरा पूरा भरोसा है नई सरकार जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरेगी। इधर पांच राज्यों के चुनाव में करारी हार के बाद कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी ने जल्द ही पार्टी की वर्किंग कमिटी (CWC) की बैठक बुलाने के संकेत दिए हैं, लेकिन इस बीच पार्टी में बागी नेताओं के गुट G-23 नेता एक्शन में आ गए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो ये गुट आज ही बैठक कर सकता है।

इस बार के नतीजों में आम आदमी पार्टी ने पंजाब में कमाल कर दिया। राज्य की 117 में से 92 सीटें जीतकर प्रचंड जीत हासिल की है। जबकि सत्तारूढ़ कांग्रेस 18 सीटों के साथ दूसरे नंबर पर रही। शिरोमणि अकाली दल गठबंधन को चार , भाजपा (BJP) को दो और एक आजाद उम्मीदवार को जीत मिली है। 2017 के नतीजों की बात करें तो आम आदमी पार्टी को 20 ,अकाली दल को 15, भाजपा को तीन और लोक इंसाफ पार्टी को दो सीटों पर जीत मिली थी।

इधर, जबरदस्त जीत हालिस करने के बाद आप ने सरकार बनाने की तैयारी शुरू कर दी है। सीएम फेस भगवंत मान दिल्ली रवाना हो गए हैं। वह आप संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) से मुलाकात करेंगे। इसके बाद शनिवार को राज्यपाल से मुलाकात कर सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे। भगवंत मान ने कहा कि उनका शपथ ग्रहण समारोह शहीए ए आजम भगत सिंह के पैतृक गांव खटकड़ कलां में ही होगा। आम आदमी पार्टी के विधायक दल की जल्द मीटिंग होगी।

 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*