अब रसोई गैस सिलेंडर दो घंटे में मिल जाएगा

यूनिक समय, लखनऊ । अब रसोई गैस सिलेंडर बुकिंग कराने के दो घंटे के अंदर मिल जाएगा। चौकिए नहीं, यह बात शत प्रतिशत सही है। इसके लिए इंडियन ऑयल कारपोरेशन ने प्लान तैयार कर लिया है। कहने का आशय है कि गैस सिलेंडर जल्दी चाहिए तो उसके लिए जुगाड़ लगाने की आवश्यकता नहीं। ट्रेन के तत्काल टिकट की तर्ज पर गैस सिलेंडर की भी बुकिंग होगी। दिन में एक टाइम स्लॉट दिया जाएगा।
इस अवधि में बुकिंग कराने वाले को दो से तीन घंटे में गैस सिलेंडर मिल जाएगा। इंडियन ऑयल के इस प्लान में दो तेल कंपनियां भी इसमें शामिल होंगी।

जानकार बता रहे हैं कि दो से तीन दिन में इस पर मोहर लग जाएगी। फिर एक हफ्ते बाद यह सेवा शुरू कर दी जाएगी।
जानकार सूत्रों की मानें तो प्रस्ताव में तत्काल सिलेंडर बुकिंग के लिए फ्लेक्सी रेट रखने की बात कही गई है। दिल्ली के बड़े अफसर ने बताया कि सामान्य घरेलू एलपीजी सिलेंडर या कॉमर्शियल सिलेंडर से तत्काल की कीमत थोड़ी अधिक रखी जाएगी। बुकिंग के लिए एक न्यूनतम मूल्य तय किया गया है। इसके बाद कीमत और ऊपर जा सकती है। यानी जल्दी गैस सिलेंडर चाहिए तो सामान्य गैस सिलेंडर से अधिक एक तय कीमत देनी पड़ेगी।

अलग-अलग राज्यों के लिए कीमतों में अंतर हो सकता है। इस साल एलपीजी गैस उपभोक्ताओं के लिए तेल कंपनियों की ओर से यह दूसरा तोहफा होगा। माह की शुरूआत में ही आईओसी ने मिस्ड कॉल पर गैस बुकिंग की सुविधा शुरू की है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*