कन्याओं के पूर्ण टीकाकरण पर मिलेगें एक हजार

एक वर्ष तक की कन्याओं को मिलेगा योजना का लाभ
मथुरा। बच्चियों की सुरक्षा को लेकर सरकार पूरी तरह से चिंतित दिखाई दे रही हैं। बच्चियां स्वस्थ्य रहें इसको लेकर सरकार ने एक योजना चलाई है। जिसके तहत पहले दो प्रसवों के दौरान जन्मी बच्चियों को स्वस्थ्य रखने के लिए किये जाने वाले टीकाकरण कराने पर एक हजार रुपये कन्या के खाते में सरकार देगी। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा जागरूकता अभियान चला रहा है।
यह जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. शेर सिंह ने बताया कि जिन परिवारों की वार्षिक आय तीन लाख रुपये तक है। ऐसे समस्त परिवारों में पहले दो प्रसवों में जन्मी बच्चियों के एक वर्ष में पूर्ण टीकाकरण कराये जाने के उपरान्त कन्या के खाते में सरकार द्वारा 1000 रुपये जमा कराये जायेंगें।
अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, प्रतिरक्षण डॉ. राजीव गुप्ता ने बताया कि कन्या सुमंगला योजना के अन्तर्गत एक हजार रुपये की धनराशि दी जायेगी। जब कन्या को जन्म पर पोलियो, हैपेटाईटिस बी, एवं 15 दिन के अन्दर बी सी जी, 1.5 माह पर पैन्टावेलेन्ट, रोटा वायरस, ओपीवी, आईपीवी की प्रथम खुराक, 2.5 माह पर पैन्टावेलेन्ट, रोटा वायरस, ओ पी वी, की द्वितीय खुराक, 3.5 माह पर पैन्टावेलेन्ट, रोटा वायरस, ओपीवी, आईपीवी की, आईपीवी तृतीय खुराक दी जायेगी। 09 से 12 माह पर एम आर प्रथम खुराक एवं विटामिन ए की प्रथम खुराक दी जायेगी। यह लाभ 01 अप्रेल, 2018 के उपरान्त प्रथम दो प्रसवों में जन्मी सभी कन्याओं को देय होगा। सभी प्रभारी चिकित्सा अधिकारी पूर्ण प्रतिरक्षण सुनिश्चित करने के बाद ही लाभ दिलवायें।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*