लादेन को मारने में अमेरिका की मदद करने वाले पाकिस्तानी डॉक्टर की जान खतरे में

नई दिल्ली
आतंकी संगठन अलकायदा के सरगना ओसामा बिन लादेन को मारने में अमेरिका की मदद करने वाले पाकिस्तानी डॉक्टर की जान खतरे में है। सुरक्षा कारणों के मद्देनजर डॉक्टर शकील अफरीदी को किसी अज्ञात जगह शिफ्ट करा दिया गया है।  बता दें कि आतंकी बिन लादेन को खोजने में सेंट्रल इंटेलिजेंस एजेंसी यानी सीआईए की मदद करने वाले डॉक्टर शाकिल अफरीदी पिछले 7 साल से जेल में बंद हैं। पाकिस्तान के उत्तरी-दक्षिणी खैबर पख्तुनखवा प्रांत के एक जेल अधिकारी ने कहा कि अफरीदी को अपने घर से दूर किसी महफूज़ जगह पर भेजा गया है। वहीं, अफरीदी के वकील कमर नदी का कहना है कि पेशावर की सेंट्रल जेल में उनके मुवक्किल को अकेले कैद में रखा गया।  स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, प्रांतीय सरकार ने अनुरोध किया कि कैदियों के बीच तालिबानी आतंकियों की मौजूदगी के कारण अफरीदी को पेशावर जेल से कहीं और शिफ्ट किया जाए, क्योंकि यहां उनकी जान को खतरा है।  बता दें कि साल 2011 में शकील अफरीदी ने नकली हेपेटाइटिस वैक्सीनेशन प्रोग्राम के सहारे बिन लादेन के परिवार का लोकेशन पता किया था। उन्होंने डीएनए सैंपल भी लिए, जिससे यह साफ हो गया कि एबटाबाद की कोठी में रहने वाला शख्स ओसामा बिन लादेन ही है।  अफरीदी की मदद से अमेरिकी खुफिया एजेंसी को ओसामा को मारने में मदद मिली।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*