यात्रियों की बढ़ी ‘मुसीबत’, रद्द रहेंगी ये गाड़ियां

मई में ट्रेन यात्रियों की बढ़ती भीड़ के बीच उनकी मुश्किलें इस पखवाड़े बढ़ने वाली हैं। 31 मई तक समता, स्वर्ण जयंती, सुशासन एक्सप्रेस, मिलेनियम एक्सप्रेस, पातालकोट और ग्वालियर पैसेंजर समेत 22 ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं।

यह सभी ट्रेन आगरा कैंट स्टेशन से गुजरती हैं। झांसी मंडल के रायरू में नॉन इंटरलॉकिंग के कारण इन ट्रेनों को नियमित अवधि के लिए रद्द किया गया है, जबकि ताज एक्सप्रेस को 18 से 30 मई के बीच नई दिल्ली से आगरा के बीच ही चलाया जाएगा।

ताज एक्सप्रेस झांसी तक नहीं जाएगी। आगरा कैंट से गुजरने वाली 22 ट्रेनों पर नॉन इंटरलॉकिंग का असर पड़ेगा। इस पूरे पखवाड़े में कई ट्रेन सप्ताह भर तो कई ट्रेन 12 दिनों तक रद्द की गई हैं। गर्मियों में यह ट्रेन रद्द होने से दक्षिण भारत की सैर को निकलने वाले लोगों की यात्रा पर असर पड़ना तय है।

गाड़ी संख्या 12280 नई दिल्ली झांसी ताज एक्सप्रेस 18 से 30 मई तक आगरा से झांसी के बीच रद्द रहेगी। यह नई दिल्ली से आगरा कैंट स्टेशन तक ही आएगी और कैंट से ही वापस दिल्ली जाएगी। इसी तरह 12177 हावड़ा मथुरा एक्सप्रेस 17 मई से 24 मई के बीच ग्वालियर से मथुरा के बीच रद्द रहेगी। 12178 मथुरा हावड़ा एक्सप्रेस 20 से 27 मई तक मथुरा से ग्वालियर के बीच रद्द रहेगी।

ये ट्रेन हुई रद्द
ट्रेन नंबर            नाम        अवधि
12807    विशाखापट्नम-निजामुद्दीन एक्स     18 से 29 मई
12808 निजामुद्दीन-विशाखापट्नम एक्स    20 से 31 मई
12645 एर्नाकुलम-निजामुद्दीन एक्सप्रेस     18 से 25 मई
12646 निजामुद्दीन-एर्नाकुलम एक्सप्रेस     21 से 28 मई
12803 विशाखापट्नम-निजामुद्दीन एक्स     17 से 27 मई
12804 निजामुद्दीन-विशाखापट्नम एक्स     19 से 29 मई
12147 कोल्हापुर-निजामुद्दीन एक्स         21 से 28 मई
12148 निजामुद्दीन-कोल्हापुर एक्सप्रेस     23 से 30 मई
12643 त्रिवेन्द्रम-निजामुद्दीन एक्सप्रेस     21 से 28 मई
12644 कोल्हापुर-निजामुद्दीन एक्सप्रेस     24 से 31 मई
22125 नागपुर-अमृतसर एक्सप्रेस         18 से 25 मई
22126 अमृतसर-नागपुर एक्सप्रेस         20 से 27 मई
19325 इंदौर-अमृतसर एक्सप्रेस         17 से 28 मई
19326 अमृतसर-इंदौर एक्सप्रेस         18 से 29 मई
12781 मैसूर-निजामुद्दीन एक्सप्रेस     17 से 24 मई
12782 निजामुद्दीन-मैसूर एक्सप्रेस     20 से 27 मई
14623 छिंदवाड़ा-दिल्ली सराय रोहिल्ला एक्स    19 से 31 मई
14624 दिल्ली सराय रोहिल्ला-छिंदवाड़ा एक्स.    18 से 30 मई
11111 ग्वालियर-बलरामपुर एक्स    22 से 29 मई
11112 बलरामपुर-ग्वालियर एक्स.        23 से 30 मई
51881 ग्वालियर-आगरा पैसेंजर         30 मई तक रद्द

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*