लॉकडाउन का सांतवा दिन: मथुरा में कचौड़ी, बेड़ई के नाश्ते को तरसे लोग!

घरों में बने खाने से ही पेट भर रहे हैं ब्रजवासी
शहर के प्रमुख बाजारों के प्रतिष्ठानों पर ताले लटके दिखे
मथुरा। कोरोना वायरस से लोगों को बचाने के लिए लागू किए लॉक डाउन का सातवां दिन पूरा हो गया। सातवें दिन शहर के कई बाजारों में शटर डाउन दिखाई दिए। लोगों का प्रशासन को सहयोग मिल रहा है। लोगों का कहना कि लॉक डाउन के 14 दिन और शेष हैं। पिछले एक सप्ताह से शहर में कचौड़ी-बेड़ई की दुकान नजर नहीं आ रही हैं। इस कारण सुबह-सुबह कचौड़ी-बेड़ई का नाश्ता कर सुबह की शुरुआत करने वालों को कोई चीज अच्छी नहीं लग रही है।
लॉक डाउन से पहले होली गेट, कृष्णा नगर, डीग गेट, सदर, चौक बाजार, नए बस स्टेंड के सामने, धौली प्याऊ, मसानी, जनरल गंज समेत कई अन्य क्षेत्रों में सुबह-सुबह कचौड़ी-बेड़ई की दुकान और ढकेलों में नाश्ता करने वालों की भीड़ दिखाई देती थी किंतु लॉक डाउन में इन दुकान और ढकेलों पर ताला पड़ गया। अब कहीं भी कचौड़ी और बेड़ई की खुश्बू नहीं आती। इस कारण वह लोग परेशान नजर आ रहे हैं, जो सुबह की शुरुआत कचौड़ी औरबेड़ई के नाश्ते के साथ करते थे। ऐसे लोगों का कहना है कि दो सप्ताह कैसे कटेंगे, यह तो भगवान जानें। कचौड़ी-बेड़ई खाने की बहुत याद आती हैं। वह सिर्फ मनमसोस कर रह जाते हैं।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*