पेट्रोल-डीजल शतक की ओर, लगातार 15 वें दिन बढ़े तेल के दाम

नई दिल्ली। पेट्रोल और डीजल की कीमत शतक लगाने के लिए बेताब है। देशभर में पेट्रोल और डीजल के दाम ऑल टाइम हाई पर है। और रोज तेल की कीमत लगातार नए-नए रिकॉर्ड बनाते जा रही है। लगातार 15वें दिन भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों में इजाफा हुआ है। मुनाफे के बावजूद तेल कंपनियों ने घाटे की आड़ में लगातार 15वें आज पेट्रोल और डीजल की कीमत में बढ़ोतरी कर दी है। दिल्ली में पेट्रोल 15 पैसे महंगा हो गया तो डीजल के दाम में 11 पैसे की बढ़ोतरी हुई है। दिल्ली में अब पेट्रोल की कीमत 78 रुपये 27 पैसे और डीजल का दाम 69 रुपये 11 पैसे प्रति लीटर मिल रहा है। वहीं मुंबई में पेट्रोल 86.08 और डीजल 73.64 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है। उधर कोलकाता में पेट्रोल 80.91 और डीजल 71.72 रुपये प्रति लीटर तो चेन्नई में पेट्रोल 81.26 और डीजल 73.03 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।
आपको बता दें कि पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर सरकार भी चिंता जता चुकी है। खुदु पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने भरोसा भी दिलाया है कि वो जल्द ही इसका कोई समाधान पेश करेंगे। वहीं बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा है है कि अगले 2 से 4 दिन में सरकार पेट्रोल-डीजल की कीमत पर लगाम लगाने के लिए कोई ना कोई फॉर्मूला निकाल लेगी।
गौरतलब है कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव के चलते 19 दिन तक इस क्रम को रोका गया था। 24 अप्रैल, 2018 से लेकर 13 मई, 2018 तक ईंधन की कीमतें अपरिवर्तित रखी गई थी। 14 मई से कंपनियों ने फिर दैनिक समीक्षा की शुरुआत कर दी। आपको भारत में तेल विपणन कंपनियों की ओर से डायनैमिक प्राइजिंग पॉलिसी 16 जून, 2017 को लागू कर दी गई थी। इसके बाद से पेट्रोल और डीजल की कीमतें रोजाना बदलने लगी हैं।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*