राधाष्टमी मेला: अतिथि देवो भव: के मंत्र से प्रेरणा ले करें ड्यूटी

वरिष्ठ संवाददाता
यूनिक समय, बरसाना। डीएम व एसएसपी ने राधाष्टमी मेला सकुशल सम्पन्न कराने के लिए दो हजार पुलिसकर्मियों की ड्यूटी शिफ्ट बार लगाई है। उन सभी पुलिसकर्मियों को ड्यूटी के संबंध में ब्रीफ किया गया। डीएम व एसएसपी ने सभी कर्मचारियों से कहा कि ड्यूटी के दौरान श्रद्धालुओं से अच्छा व्यवहार करें। अतिथि देवो भव की संस्कृति को ध्यान में रखकर अपनी ड्यूटी का निर्वहन करें।

ब्रजेश्वरी बालिका इंटर कालेज में डीएम नवनीत सिंह चहल ने पुलिस प्रशासन के अधिकारियों से कहा कि वे अपनी ड्यूटी पूरी सेवा भावना के साथ करें। कहीं भी भीड़ को एकत्रित न होने दें। मंदिर जाने वाले मार्गों से यात्री मंदिर जाएंगे और मंदिर से बाहर निकलने वाले रास्तों से यात्री बाहर निकलेंगे। जन्म अभिषेक दर्शन के समय मंदिर प्रांगण में यात्रियों को रुकने नहीं दें। किसी भी प्रकार की धक्का-मुक्की न हो। ड्यूटी स्थल से कोई हटे नहीं।

एसएसपी अभिषेक यादव ने कहा कि सबसे अधिक जिम्मेदारी पुलिस की है। रास्तों पर वाहन खड़े नहीं हो, जहां पार्किंग स्थल बने हैं, वहीं वाहन खड़े किए जाए। इस अवसर पर सभी एसडीएम, डिप्टी कलेक्टर, जिला स्तरीय अधिकारी, एसपी ग्रामीण, एसपी ट्रेफिक एवं एआरटीओ आदि उपस्थित थे।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*