राजस्थान: साम्प्रदायिक तनाव के बाद जैतारण में कर्फ्यू, हालात नियंत्रण में

नई दिल्ली। राजस्थान के पाली जिले के जेतारण में हनुमान जयंती पर निकाले गए जुलूस पर पथराव के कारण सांप्रदायिक तनाव फैल गया। हालात इतने बिगड़ गए कि कई वाहनों को फुंक दिया तो दुकानों में तोड़ फोड़ कर दी। पुलिस ने आंसूगैस भी छोड़ी तो लाठीचार्ज भी किया ।
जिलाधिकारी सुधीर कुमार शर्मा ने बताया कि स्थिति पर नियंत्रण करने के लिए इलाके में सीआरपीसी की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है। फिलहाल हालात नियंत्रण में हैं। पुलिस के मुताबिक घटना तब हुई जब हनुमान जयंती का जुलूस कस्बे के मुख्य बाजार से होकर गुजर रहा था।
जिलाधिकारी ने बताया कि अचानक कुछ लोगों ने जुलूस पर पथराव शुरू कर दिया। इससे दूसरे पक्ष के लोग क्रोधित हो गए और उन्होंने भी पथराव शुरू कर दिया।’ साथ ही उन्होंने कहा कि इसके बाद शहर में हिंसा और आगजनी भड़क गई जिसमें यात्री बसों सहित करीब आधा दर्जन वाहनों, दुकानों और एक छोटे मॉल को आग लगा दिया गया।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*