राजेश चौधरी की गडकरी से मुलाकात लाई रंग, क्षेत्र को मिल सकता है एक राजमार्ग

वरिष्ठ संवाददाता
यूनिक समय, मथुरा। मांट क्षेत्र के विधायक राजेश चौधरी के प्रयास रंग लाए हैं। पिछले सप्ताह दिल्ली में केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात के बाद छाता, शेरगढ़, नौहझील, बाजना व गोमत तक के मार्ग को राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित करने की मांग पर मंत्री ने उक्त मामले में प्रक्रिया प्रारम्भ करने के निर्देश संबंधित  अधिकारियों को दे दिए हैं। मांट विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक राजेश चौधरी को उनकी मांग के परिप्रेक्ष्य में भेजे गए पत्र में यह जानकारी केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने दी है।

विधायक ने बताया कि उनकी मांग को भारत सरकार के सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने छाता-शेरगढ़-नौहझील-बाजना-गौमत मार्ग को राजमार्ग घोषित करने एवं चार लेन बनाने के कार्य को सिद्धांतत: सहमति प्रदान कर दी है तथा संबंधित अधिकारियों को इस निर्देश के साथ प्रस्ताव भेज दिया है कि राजमार्गों के विकास के महत्व को समझते हुए मंत्रालय के नए राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण कार्यक्रम में प्राथमिकता के आधार शामिल करें।

गौरतलब है कि वर्तमान में नए राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित करने की नीति यातायात घनत्व, माल की ढुलाइ, यात्री आवाजाही, क्षेत्र के सामाजिक—आर्थिक दृष्टिकोण, पर्यटन तथा राष्ट्रीय राजमार्ग को जोड़ने वाली महत्वपूर्ण सड़कों को ध्यान में रखते हुए मंत्रालय के तहत विचाराधीन है।

यदि यह मार्ग राजमार्ग के रूप में स्वीकृत हो जाता है तो इससे छाता और मांट क्षेत्र की जनता को आवागमन में खासा लाभ मिलेगा और इससे क्षेत्रीय आर्थिक परिदृश्य में भी बड़ा बदलाव आएगा। इस कार्य के लिए विधायक राजेश चौधरी ने केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी को  धन्यवाद प्रेषित किया है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*