डीएपी की किल्लत को लेकर डीएम से मिले रालोद नेता

सभी सेंटरों पर नोडल अधिकारी तैनात करने की मांग
मथुरा। रालोद के प्रदेश उपाध्यक्ष कुंवर नरेंद्र सिंह एवं जिलाध्यक्ष बाबूलाल की अगुवाई में प्रतिनिधिमंडल ने जिले में डीएपी खाद की कमी को लेकर जिÞलाधिकारी नवनीत सिंह चहल को ज्ञापन सौंपा। अवगत कराया कि लाहे की महत्वपूर्ण फसल की बुवाई में  ं डीएपी की किल्लत से किसान परेशान है। वितरण केन्द्रों से किसानों को निराश होकर लौटना पड़ रहा है। इसी संदर्भ में जिÞलाधिकारी से रालोद नेताओं ने मुलाकात की। रालोद नेताओं के सामने डीएम ने इफको महाप्रबंधक से दूरभाष पर बात की। डीएपी पर हो रहे ब्लैक पर जांच कर तत्काल रोक लगवाने के लिए निर्देशित किया। रालोद नेता कुंवर नरेंद्र सिंह ने डीएम को सभी सेंटरों पर नोडल अधिकारी बैठाने का सुझाव दिया।
ज्ञापन सौंपने वालों में  प्रदेश महासचिव  राजेंद्र सिंह सिकरवार, जिला पंचायत सदस्य राजपाल भरंगर, चौधरी देशराज सिंह,  रामवीर भरनगर, युवा इकाई के जिलाध्यक्ष उमेश चौधरी, रोहित प्रताप, रविंद्र नरवार एवं  गौरव चतुर्वेदी आदि शामिल थे।

डीएपी की किल्लत खत्म न होने पर आंदोलन की चेतावनी
चौमुहां (मथुरा)। डीएपी खाद की भारी किल्लत के बीच एक गाड़ी खाद का वितरण ऊंट के मूंह में जीरा कहावत को चरितार्थ करता है । डीएपी खाद की गाड़ी गोदाम पर पहुंचने की सूचना मिलते ही सैकड़ों किसान सुबह से ही हाइवे किनारे बने गोदाम पर जमा हो गए ।  गोदाम कर्मचारियों ने पुलिस देखरेख में खाद का वितरण शुरू कराया । कुछ किसानों ने गोदाम कर्मचारियों पर भेदभाव का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया । किसानों की कई बार पुलिस से झड़प तक हो गई । पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर किसानों को शांत कराया । किसानों का आरोप था कि गोदाम कर्मचारी अपने चहेते और दबंग किसानों को मनमाफिक डीएपी खाद उपलब्ध करा रहें हैं । किसानों ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि जल्द ही डीएपी खाद की किल्लत दूर नहीं हुई तो वह हाइवे जाम कर आंदोलन करेंगे ।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*