उभरते हुए भारत में कला और साहित्य की महती भूमिका

वृंदावन। संस्कार भारती के कार्यकर्ताओं ने  क्षेत्र प्रमुख  देवेंद्र रावत का स्वागत किया। स्मृति चिह्न भेंट किया । उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में उभरते हुए भारत में कला और साहित्य की महती भूमिका है । कलाएं हमें  जीवंतता प्रदान करती हैं। साहित्य हमें अच्छे मार्ग की ओर प्रेरित करता है ।

कला और साहित्य हमारी धरोहर है, जो नई पीढ़ी को मार्गदर्शित करता है। उन्होंने कहा कि कला और साहित्य के प्रति हमें समाज में रुचि जागृत करनी होगी । कलाकारों को प्रोत्साहन भी देना होगा। बैठक में हरिवंश खंडेलवाल ,प्रो. के.एम. अग्रवाल, चंद्रप्रकाश द्विवेदी, शशांक तिवारी, विश्वनाथ गुप्ता तथा  रवि अग्रवाल आदि उपस्थित थे । संचालन बृज किशोर त्रिपाठी ने किया। मोहनलाल मोही ने आभार जताया।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*