पीएम की अलीगढ़ यात्रा से पहले AMU में बवाल, बीजेपी कार्यकर्ताओं ने टॉयलेट में लगाई जिन्ना की तस्वीर

अलीगढ़। यूपी के अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में लगी मोहम्मद अली जिन्ना की तस्वीर को लेकर विवाद थमने की बजाय बढ़ता ही जा रहा है। यह विवाद जब बढ़ रहा है तब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 सितंबर को अलीगढ़ आ रहे हैं। उनके आने से पहले बीजेपी कार्यकर्ताओं ने खून से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है। जिसमें जिन्ना की फोटोज को हटाने की मांग की गई है। बता दें यह पहला मामला नहीं है जब यह विवाद खड़ा हुआ है। एएमयू में जिन्ना की तस्वीर को लेकर समय-समय पर बवाल उठता रहा है। जानिए आखिर क्यों लगी है देश का बंटवारा करने वाले जिन्ना की तस्वीर…

दरअसल, रविवार शाम को अलीगढ़ युवा भाजपा कार्यकर्ताओं जिन्ना की तस्वीर को लेकर विरोध-प्रदर्शन किया। जहां भारत के टुकड़े करने वाले जिन्ना की तस्वीर को यूनिवर्सिटी से हटाया जाए। किसी भी सूरत में देश के टुकड़े करने वाले जिन्ना को यहां क्यों लगाया गया है। इतना ही नहीं इसके बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जिन्ना की तस्वीर पब्लिक टॉयलेट में लगा दी।

uttar pradesh aligarh university muhammad ali jinnah picture controversy bjp worker wrote letter with blood pm modi

बता दें कि यह विरोध भाजपा के मंडल प्रवक्ता शिवांग तिवारी ने छात्रों के साथ मिलकर किया। जहां उन्होंने शहर में पहले तो जिन्ना के विरोध में नारे लगाए, इसके बाद पार्क, बस अड्‌डे, चौराहे और इतना ही नहीं पब्लिक टॉयलेट में जिन्ना की तस्वीर चिपका दी। मामले को बिगड़ता देख प्रशासन मौके पर पहुंचा और सभी तस्वीरें वहां से हटाईं गईं।

uttar pradesh aligarh university muhammad ali jinnah picture controversy bjp worker wrote letter with blood pm modi

वहीं भाजपा नेता शिवांग तिवारी ने 9 सिंतबर को पीएम नरेंद्र मोदी को खून से एक पत्र भी लिखा है। जिसमें उन्होंने लिखा कि पाकिस्तान के जनक मोहम्मद अली जिन्ना की तस्वीर एएमयू में लगी हुई है, आपसे निवेदन है कि भारत माता के टुकड़े करने वाले जिन्ना की तस्वीर को वहां से हटवाया जाए। देश को के बांटने वाले की तस्वीर यहां कतई नहीं लगाई जानी चाहिए।

uttar pradesh aligarh university muhammad ali jinnah picture controversy bjp worker wrote letter with blood pm modi

सबसे पहले बीजेपी सांसद ने शुरू किया था ये विवाद
बता दें कि अलीगढ़ से बीजेपी सांसद सतीश गौतम ने जिन्ना की तस्वीर को हटाने की मुहिम शुरू की थी। उस दौरान उन्होंने कहा था कि एएमयू के यूनियन हाल में जिन्ना की तस्वीर हटाई जाए। उस वक्त देश में भी कई स्थानों पर सांसद का विरोध हुआ था। अब यूपी चुनाव से पहले अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी फिर से सियासत का अड्डा बन रहा है। देखते हैं कि यह सियासत किस मोड़ पर जाकर ठहरती है।

uttar pradesh aligarh university muhammad ali jinnah picture controversy bjp worker wrote letter with blood pm modi

बता दें कि जिन्ना की तस्वीर कई दशकों से छात्र संघ के यूनियन हॉल में लगी हुई है। यूनिवर्सिटी ने 1920 में नेताओं को सम्मान सदस्यता देने की शुरुआत की थी। जहां छात्र संघ की आजीवन मानक सदस्यता से नवाजा जाता था। 1938 में मोहम्मद अली जिन्ना को आजीवन मानक उपाधि दी गई तो यहां हॉल में जिन्ना की तस्वीर लगा दी गई। जिन्ना के अलावा 146 लोगों को एएमयू ने यह सम्मान दिया था। जिसमें महात्मा गांधी, सी वी रमन, अब्दुल गफ्फार खान और हैदराबाद के निजाम के निजाम शामिल हैं। इसी के तहत महात्मा गांधी की तस्वीर भी यहां लगी हुई है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*