राधा बनकर देखो मेरे सांवरिया, ब्रज की संस्कृति विश्व की अद्वितीय धरोहर

यूनिक समय, मथुरा। कुंभ पूर्व वैष्णव बैठक के सांस्कृतिक पंडाल में हरि त्रयी समारोह में राधा वल्लभ संप्रदाय के प्रवर्तक श्री हित हरिवंश महाप्रभु के नाम से दूरदराज से आए कलाकारों ने उनकी वाणी के पदों का गायन वादन किया। समाजसेवी प्रमोद कुमार गर्ग कसेरे के सौजन्य से आयोजित इस समारोह में आगरा से आए अजीत तापोस गिरि एवं करिश्मा कश्यप ने कत्थक पर कस्तूरी तिलकं ललाट कृष्ण वंदना एवं भगवान शिव के शिव तांडव नृत्य पर सुंदर प्रस्तुति की। ग्वालियर से आई प्रीति शर्मा ने राधा बनकर देखो मेरे सांवरिया, कुमारी अंजलि ने बाजे छन छन घुंघरू पर शास्त्रीय नृत्य किया।

इस अवसर पर तबले और पखावजकी जुगलबंदी देखकर सभी दर्शक वाह-वाह कर उठे। विद्यालयों के कार्यक्रमों में सुखदा बालिका इंटर कॉलेज की छात्राओं ने देश भक्ति गीत तथा होली का गीत सुन ले बृजभान किशोरी सुन ले पर नृत्य एवं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर काव्य पाठ किया।
विद्यापीठ इंटर कॉलेज के छात्र जो पाठक ने माई मोरी रंग दे चुनरिया देश भक्ति गीत, केंद्रीय विद्यालय के छात्र करण ने हरियाणवी नृत्य, श्री जी विद्या केंद्र, श्री राम पब्लिक स्कूल, सुवटीदेवी उत्तर माध्यमिक विद्यालय, निंबार्क जूनियर हाई स्कूल, टैगोर बाल निकेतन तथा हजारीमल सोमानी नगर निगम इंटर कॉलेज के छात्र छात्राओं ने मनोहरी सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
समाजसेवी देवेंद्र शर्मा ने बताया कि ब्रज की संस्कृति विश्व की अद्वितीय धरोहर हैं। कार्यक्रम के समन्वयक अनूप शर्मा थे। संयोजन संजय शर्मा, संचालन रश्मि शर्मा एवं अनिल चतुर्वेदी ने किया।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*