भाजपा में शामिल हुईं तीन तलाक के खिलाफ जंग लड़ने वाली शायरा बानो, प्रदेश अध्यक्ष ने किया स्वागत

भाजपा
भाजपा

देहरादून। तीन तलाक प्रकरण में उच्‍चतम न्‍यायालय में प्रथम याचिकाकर्ता शायरा बानो भाजपा में शामिल हो गई हैं। प्रदेश भाजपा अध्‍यक्ष बंशीधर भगत ने पार्टी में उनका स्‍वागत किया। भगत ने आशा जताई कि कि जिस तरह से शायरा बानो ने दृढता के साथ तीन मामले की लड़ाई लड़ी। उसी तरह वह भाजपा के सिद्धांतों को आगे बढ़ाने के लिए कार्य करेंगी। विशेष तौर पर अल्‍पसंख्‍यक समुदाय में उनकी महत्‍वपूर्ण भूमिका होगी।

तीन तलाक के खिलाफ जंग लड़ने वाली और सुप्रीम कोर्ट जाने वाली पहली महिला शायरा बानो पिछले दो साल से बीजेपी ज्वाइन करने की राह देख रही थीं। दो साल पहले तत्कालीन भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने दिल्ली में कहा था कि उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई जाएगी। बता दें कि वर्ष 2018 में सायरा बानो आठ जुलाई को पार्टी के तत्कालिक अध्यक्ष अजय भट्ट से मिलकर पार्टी में शामिल होने की इच्छा जताई थी। इस दौरान उनके पिता इकबाल कादरी भी मौजूद थे। इस मुलाकात में प्रदेश महामंत्री संगठन संजय कुमार मौजूद थे।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*