Shikara Trailer: चोपड़ा की फिल्‍म मे 4 लाख बेघर कश्‍मीरी पंडितों की दर्दनाक कहानी

निर्देशक विधु विनोद चोपड़ा (Vidhu Vinod Chopra) की फिल्‍म 'शिकारा' (Shikara) में 1990 में कश्‍मीर से निकाले गए कश्‍मीरी पंडितों (Kashmiri Pandits) की कहानी को पर्दे पर उतारा गया है.

मुंबई. निर्देशक विधु विनोद चोपड़ा की आने वाली फिल्‍म ‘शिकारा – अ लव लेटर फ्रॉम कश्‍मीरी पंडित’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है. फिल्‍म ‘शिकारा’ में 1990 में कश्‍मीर से निकाले गए कश्‍मीरी पंडितों की कहानी को पर्दे पर उतारा गया है. यह फिल्‍म उस दौरान कश्‍मीर से अपने घर छोड़ने को मजबूर हुए 4 लाख कश्‍मीरियों का दर्द बयां करती नजर आ रही है. फिल्‍म में दो नए चेहरों सादिया और आदिल खान को पर्दे पर लाया गया है.

ट्रेलर की शुरुआत एक जोड़े शांति धर और शिव कुमार धर से होती है, जो अपने घर में सुकून से बैठे हैं. तभी शांति की नजर खिड़की से जलते हुए घरों पर पड़ती है. इसी के साथ कश्‍मीर से कश्‍मीरी पंडितों को खदेड़कर निकालने की ये दास्‍तां शुरू हो जाती है. ये ट्रेलर अपने ही देश में रेफ्यूजी बने लोगों की कहानी पूरी भावनाओं के साथ दर्शकों तक पहुंचाता लग रहा है.

बता दें कि ‘शिकारा’ का ज्‍यादातर हिस्‍सा कश्‍मीर में ही फिल्‍माया गया है. ये फिल्‍म 7 फरवरी को रिलीज होने जा रही है.

 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*