आठ बजते ही बाजारों में पसरा सन्नाटा, पुलिस ने सड़कों पर दिखाई दे रहे लोगों को टोका

यूनिक समय, मथुरा। आज रात्रि को घड़ी में आठ बजने के संकेत के साथ बाजारों की रौनक गायब हो गई। पुलिस ने एनाउंस करके आठ बजने से पहले व्यापारियों को अपने प्रतिष्ठान बंद करने की हिदायत दे डाली। फिर अधिकांश व्यापारियों के काम करने वाले कर्मचारियों ने सामान को समेटना शुरु कर दिया। आठ बजने से पहले से ताला लगाकर घरों को लौट गए।

मथुरा, वृंदावन, कोसीकलां, फरह, गोवर्धन, राया, महावन, गोकुल, बलदेव, मांट, नौहझील, सुरीर, बाजना, चौमुंहा, छाता, बरसाना, नंदगांव, सौंख समेत ग्रामीण अंचल में कोरोना कफ्र्यू का असर दिखाई देने लग गया। हर इलाके में पुलिस ने आठ बजने से पहले मोरचा संभाल लिया था। किसी को भी उल्लंघन करने की छूट नहीं दी।

मथुरा शहर के होलीगेट, जनरल गंंज, छत्ता बाजार, विश्राम बाजार, भरतपुर गेट, चौक बाजार, कृष्णा नगर, महोली रोड, भूतेश्वर रोड तथा मसानी चौराहा आदि इलाकों में आठ बजने के बाद बाजारों में सन्नाटा पसरा दिखाई दिया।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*