पीएम मोदी की अमेरिका ​दौरे की कुछ तस्वीरें, विमान से खुद छाता लेकर उतारा, पाकिस्तान को लताड़ना

नई दिल्ली। पीएम मोदी का तीन दिनों का अमेरिका दौरा खत्म हो चुका है। वे न्यूयॉर्क से भारत के लिए रवाना हो गए है। दौरे के पहले दिन पीएम मोदी ने अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस से मुलाकात की। दूसरे दिन व्हाइट हाउस में अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन से मिले। दोनों के बीच करीब 1 घंटे तक बातचीत होती रही। दोनों नेताओं ने गर्भजोशी से मुलाकात की। दौरे के आखिर दिन पीएम मोदी ने यूएनजीए में भाषण दिया। UNGA के 76वें समिट में भाषण की शुरुआत नमस्कार साथियों कहकर की। तीन दिवसीय दौरे पर पीएम मोदी की यादगार तस्वीरें…

जब पीएम मोदी अमेरिका पहुंचे तो वे खुद छाता लेकर प्लेन से बाहर आए। अमेरिका पहुंचने से पहले पीएम ने विमान के अंदर की एक तस्वीर पोस्ट की थी जिसमें वह कुछ जरूरी फाइलों को पढ़ रहे थे। खुद की तस्वीर पोस्ट करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लिखा था, लंबी उड़ान का मतलब पेपर्स और कुछ फाइल वर्क के माध्यम से जाने का अवसर।

PM Modi three-day US visit 10 most memorable pictures

पीएम मोदी गुरुवार की सुबह 3.30 बजे (भारतीय समय) वॉशिंगटन पहुंचे। वहां एयरपोर्ट पर अमेरिकी अधिकारियों और भारतीय राजदूत तरनजीत सिंह संधू ने उनकी अगवानी की।

PM Modi three-day US visit 10 most memorable pictures

पहले दिन उन्होंने अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस से मुलाकात की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने औपचारिक मुलाकात से पहले एक संयुक्त बयान जारी किया।

PM Modi three-day US visit 10 most memorable pictures

पीएम मोदी और कमला हैरिस ने दोनों देशों के बीच मजबूत द्विपक्षीय संबंधों का जिक्र किया। इस दौरान कई ऐसी तस्वीरें सामने आईं, जो बताती हैं कि पीएम मोदी और कमला हैरिस के बीच कैसे बॉन्डिंग है।

पीएम मोदी ने अमेरिका दौरे के दूसरे दिन अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से मुलाकात की। व्हाइट हाउस में हुई मुलाकात के दौरान जो बाइडेन ने अपने मुंबई विजिट का जिक्र किया।

PM Modi three-day US visit 10 most memorable pictures

जो बाइडेन ने पीएम मोदी से कहा कि जब वे मुंबई आए थे तब वे अमेरिका के उपराष्ट्रपति थे। उन्होंने कहा कि मुंबई में उनके रिश्तेदार हैं। बाइडेन ने बताया कि उन्हें मुंबई के व्यक्ति का खत मिला था, जिसका उपनाम भी बाइडेन था।

PM Modi three-day US visit 10 most memorable pictures

पीएम मोदी और जो बाइडेन के बीच व्हाइट हाउस में हुई मुलाकात को पूरी दुनिया ने देखा। पूरी दुनिया ने देखा कि मुलाकात के दौरान दोनों नेताओं की बॉडी लैग्वेज कैसी थी। पूरी दुनिया ने देखा कि कैसे गर्मजोशी के साथ पीएम मोदी और जो बाइडेन ने एक दूसरे को गले लगाया।

दौरे के दूसरे दिन पीएम मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से मुलाकात के बाद वे जापान, अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया के साथ ऐतिहासिक क्वाड समिट में शामिल हुए।

PM Modi three-day US visit 10 most memorable pictures

दौरे के आखिरी दिन पीएम मोदी ने संयुक्त राष्ट्र महासभा के 76वें सत्र को संबोधित किया। पीएम मोदी ने आखिरी बार 2019 में संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित किया था।

पीएम मोदी तीन दिवसीय अमेरिका दौरे से लौटते वक्त अपने साथ 157 कलाकृतियां वापस लाए। ये वे कलाकृतियां हैं जो भारत से चोरी हुईं।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*