दामाद का कारनामा: रिकवरी से परेशान सास ने लगायी फांसी

यूनिक समय, मथुरा। रिश्ते के दामाद ने साले के नाम से छह लाख का ऋण ले लिया, अब जब बैंक इसकी वसूली के लिये सख्त हुई तो सास को पता लगा और उससे इस धनराशि की वापसी की मांग की गयी। तो दामाद और बेटी मां-बेटे पर उल्टे पड़ गये। इस सब से क्षुब्ध मां ने फांसी लगाकर जान दे दी।

मामला हाईवे थाना क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित एटीवी के पास बसी हरेकृष्ण धाम कालोनी का है। बताते हैं कि बीती रात रामवती (60) पत्नी स्व. डम्बर सिंह ने अपने घर के कमरे में प्लास्टिक की रस्सी के सहारे कुंदे से लटककर आत्महत्या कर ली। घटना के समय उसका इकलौता बेटा करन सिंह मेहनत-मजदूरी के लिये सरस्वती कुण्ड क्षेत्र स्थित साड़ी छपाई कारखाने गया हुआ था। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पंहुची पुलिस ने मृतका का शव पोस्टमार्टम के लिये भेजा है।

प्स्टमार्टम गृह पर मृतका के परिजनों और आसपास रहने वाले लोगों ने बताया कि रामवती का इकलौता बेटा करन सिंह था। उसने बचपन में ही अपनी बहिन की बेटी को पाला-पोसा और उसकी शादी मगोर्रा क्षेत्र के शाहपुर गांव में बच्चू सिंह से कर दी जो वेटरिनरी कालेज में कार्यरत है। आरोप है कि चार-पांच वर्ष पूर्व रामवती की पुत्रवधू रानी के नाम सौ वर्गगज प्लाट पर मकान बनाने के लिये छह लाख रुपए का लोन इण्डियन ओवरसीज बैंक की वेटरिनरी कालेज शाखा से कराया गया जिसमें बच्चू सिंह के साथ करन सिंह का भी आना-जाना रहा। वेटरिनरी कालेज में काम करने के कारण बच्चू सिंह का तत्कालीन बैंक प्रबंधक और अन्य स्टाफ से अच्छा सम्पर्क था। इसी के चलते यह लोन हो गया और इसकी किश्तें भी करन सिंह बराबर जमा कर रहा बताया जाता है।

आज लोगों ने आरोप लगाया कि इसी दौरान बच्चू सिंह ने करन सिंह के आधार कार्ड व अन्य दस्तावेजों के जरिये छह लाख का लोन और करा लिया, जिसकी जानकारी करन सिंह व उसके घरवालों को नहीं थी। कुछ समय बाद जब बैंक से रिकवरी हेतु नोटिस पंहुचा तो मां-बेटे का मालूम हुआ कि बच्चू ने करन के नाम से छह लाख का लोन धोखाधड़ी से करा रखा है। मां-बेटे द्वारा लोन की भरपाई के लिये जब बच्चू को कहा गया तो वह लगातार टालमटोल करता रहा लेकिन पिछले दिनों बैंक में ऋण चुकाने में आयी छूट की स्कीम का फायदा उठाने के लये भी मृतका ने अपने रिश्ते के दामाद से कहा लेकिन उसने एक न सुनी। जिसके चलते एक पखवाड़े पूर्व बैंक स्टाफ मृतका रामवती के घर पंहुचा और कहा कि उसका मकान बैंक द्वारा जब्त कर लिया जायेगा। इससे घबराई मृतका अपने बेटे के साथ दामाद बच्चू के घर पंहुची जहां उसके साथ बच्चू और उसकी पत्नी ने अभद्रता करते हुये हाथ खड़े कर दिये। इससे वृद्धा तनाव में आ गयी और घर जाकर उसने आत्महत्या कर ली।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*