जानिए: कपड़े में पहनने वाला AC लॉन्च, स्मार्टफोन से भी छोटा!

नई दिल्ली। सोनी ने एक तरह का एसी बनाया है जिसे कपड़ों के साथ पहना जा सकता है। इस पोर्टेबल एसी का नाम रिऑन पॉकेट है जो कि ठंडी हवा फेंकता है. यह किसी मोबाइल फोन से भी छोटा और हल्का है. इसे एनर्जी बैटरी से मिलती है और यह ब्लूटूथ के जरिये फोन से कनेक्ट होकर काम करता है. दो घंटे की चार्जिंग के बाद इसे 90 मिनट तक चलाया जा सकता है.

पॉकेट साइज़ का यह डिवाइस छोटे बैग में रखा जा सकता है या पीठ पर और गले के पास भी पहना जा सकता है और ज़रूरत के हिसाब से एक एप्लीकेशन के ज़रिये इसे कंट्रोल किया जा सकता है. इसमें एक एलीमेंट लगा होगा जो कि ठंडा या गरम हो सकेगा. इस तरह के एलीमेंट्स का प्रयोग ज्यादातर कार या वाइन कूलर्स में किया जाता है क्योंकि यह कम पावर और एनर्जी यूज़ करता है. इस एलीमेंट की वजह से डिवाइस नई विकसित तकनीक का प्रयोग करती है जिसकी वजह से इसे पहना जा सकता है.

लेकिन इस एसी को यूज़ करने के लिए एक खास तरह के ‘अंदर के कपड़े’ पहनने पड़ेंगे जो कि स्माल, मीडियम या लार्ज साइज़ में उपलब्ध होंगे. लेकिन अभी तक यह कपड़े सिर्फ पुरुषों के लिए ही बनाए गए हैं.

यूज़र फ्रेंडली बनाने के लिए इसे लीथियम आयन बैटरी से संचालित किया गया है जिसे सिर्फ दो घंटे की चार्जिंग के बाद पूरे दिन यूज़ किया जा सकता है. यह काफी हल्का है जो कि ब्लूटूथ के ज़रिये फोन से कनेक्ट हो जाता है.

सोनी रिऑन की कीमत 14 हज़ार 80 येन यानी कि 8990 रुपये है. इसे फिट करने के लिए अंदर पहनने वाले कपड़े की कीमत 19 हज़ार 30 येन यानी करीब 12 हज़ार रुपये है. हालांकि, अभी यह डिवाइस सिर्फ जापान में उपलब्ध है.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*