दिसंबर में शुरू होगा राम मंदिर में पत्थरों का काम, भव्य रूप में दिखेगी राम नगरी

अयोध्या
भव्य राम मंदिर के निर्माण के लिए पत्थरों का काम मंदिर परिसर में दिसंबर से शुरू हो जाएगा। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के मुताबिक, मंदिर के बेस प्लिंथ (स्तम्भ की नीचे की चौकी) से पत्थरों का काम शुरू होगा, जिसमें मीरजापुर के गुलाबी पत्थर लगेंगे।ट्रस्ट के सदस्य डॉ. अनिल मिश्र ने बताया कि मीरजापुर से पत्थरों को लाने के लिए ऑर्डर दे दिया गया है।

राजस्थान से पत्थरों को मंगवाने में भी कोई दिक्कत अब नहीं आएगी। डॉ. मिश्र ने बताया कि मीरजापुर से मंगवाए जा रहे पत्थरों को खास आकार में मंदिर परिसर की कार्यशाला में ही तराशा जाएगा। उन्होंने बताया कि मंदिर की नींव में लेयर को भरने का काम चौबीसों घंटे बिना रुके चल रहा है। इस काम के लिए रोज 12-12 घंटे की दो शिफ्ट में काम करवाया जा रहा है।

पांच लेयर का काम हुआ पूरा
300X400 फुट आकार की नींव की पांच लेयर अब तक पूरी हो गई हैं। अभी 40 लेयर और भरी जानी हैं। यह काम अक्टूबर तक पूरा होने की उम्मीद है। डॉ. मिश्र ने बताया कि पांच दिन में एक लेयर तैयार हो रही है।

रामद्वार से होगा अयोध्या में प्रवेश
राम मंदिर का निर्माण शुरू होने के साथ ही अयोध्या के भी पुनर्निमाण का काम शुरू हो गया है। अयोध्या को बुनियादी सुविधाओं का तोहफा देने के साथ ही रामनगरी का वैभव लौटाने की दिशा में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए हैं। अयोध्या में प्रवेश के लिए अलग-अलग दिशा में 6 रास्ते हैं, इन सभी रास्तों पर अब राम द्वार बनाने की तैयारी की जा रही है। इन्हीं रास्तों से अयोध्या में प्रवे होगा। इसके अलावा यहां पर रामायणकालीन वाटिकाओं का निर्माण भी होगा।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*