छात्रा की हत्या कर शव यमुना में फेंका

थाना गोविन्द नगर से लापता हुई छात्रा का शव मंगलवार को थाना सदर के महादेव घाट पर मिला है। परिवार वाले छात्रा की हत्या कर शव को यमुना में फेंके जाने का आरोप लगा रहे हैं। पुलिस कार्रवाई से आक्रोशित परिजनों ने पोस्टमार्टम गृह पर जाम भी लगाया लेकिन पुलिस ने समझा कर खुलवा दिया। रात आठ लोगों के खिलाफ एफआइआर दर्ज की जा रही थी।

गली अहेरियन, मिलन टॉकीज निवासी बीएससी प्रथम वर्ष की छात्रा अंजू रविवार को सुबह 11 बजे घर से किताब लेने निकली थी। वह पुलिस में भर्ती की तैयारी कर रही थी। जब वह घर नहीं आई तो परिवार वालों ने उसकी तलाश शुरू कर दी। न मिलने पर सोमवार शाम छात्रा के पिता श्रीचंद ने थाना गो¨वदनगर में गुमशुदगी दर्ज करा दी। मंगलवार को थाना सदर के महादेव घाट पर पुलिस को एक युवती का शव यमुना में होने की सूचना मिली। पुलिस ने शव को यमुना से निकलवाया। चेहरे को जलचर खा गए थे और गले पर दबाने के निशान थे। पुलिस द्वारा शव को पोस्टमार्टम गृह भेजा गया। परिवार वालों को यमुना में शव मिलने की सूचना मिली तो शिनाख्त करने पोस्टमार्टम गृह पहुंच गए। छात्रा का शव देख परिवार और आस-पड़ोस का गुस्सा फूट पड़ा। पुलिस प्रशासन की कार्रवाई पर सवाल खड़े किए। आक्रोशित लोगों ने शाम चार बजे के करीब पोस्टमार्टम गृह के बाहर जाम भी लगाया, इससे दोनों और वाहनों की कतार लग गईं। पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन देकर जाम खुलवाया। छात्रा की बड़ी बहन अनीता का आरोप था कि पड़ोस में रहने वाला एक व्यक्ति और उसके बेटों से झगड़ा होता था। पड़ोसी के बेटे पांचों बहनों के साथ छेड़खानी भी करते थे। पहचान छिपाने के लिए चेहरे पर तेजाब डाला गया है और हत्या कर शव यमुना में फेंक दिया है । पुलिस कार्रवाई के नाम पर केवल आश्वासन दे रही है। थाना गो¨वद नगर प्रभारी सुभाषचंद्र पांडेय ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पता चल सकेगा कि मौत कैसे हुई है । पड़ोस में रहने वाले करन ¨सह, अशोक, मनीष, अय, जीतू सहित आठ लोगों के खिलाफ एफआइआर दर्ज की जा रही है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*