सुसांत केस: सीबीई को मिली बड़ी कामयाबी, आखिरकार सिद्धार्थ पिठानी ने उगला बड़ा सच,,,

sushant
sushant

बॉलीवुड के उभरते सुपरस्टार सुशांत सिंह राजपूत केस में काफी दिनों से सीबीआई एड़ी-चौटी का दम लगाए हुए है, और अब उनकी मेहनत रंग लाती दिखाई दे रही है। दरअसल सीबीआई को एक बड़ी लीड हाथ लगी है। सिद्धार्थ के रूम मेट रहे सिद्धार्थ पीठानी ने रिया को ले कर एक बड़ा राज़ उगला है। इसके सामने आने के बाद रिया की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं।

सोनू सूद से यूजर ने की अजीब डिमांड, एक्टर ने दिया यह मजेदार जवाब

दरअसल सिद्धार्थ ने सीबीआई को 8 जून की रात जब रिया घर छोड़ कर गयी थी उस दिन की पूरी कहानी सुनाई। सिद्धार्थ के अनुसार उस दिन रिया और सुशांत के बीच काफी झगड़ा हुआ था। सिर्फ इतना ही नहीं रिया ने घर छोड़ने से पहले एक आईटी प्रोफेशन को भी बुलाया था और उससे 8 कम्प्यूटर हार्ड डिस्क नष्ट करवाये थे।

पीठानी के अनुसार जिस दौरान हार्ड डिस्क को नष्ट किया जा रहा था। उस वक्त सुशांत भी वहां पर मौजूद थे, उन्ही के कहने पर यह काम किया जा रहा था। इसके बाद रिया अपने भाई शौविक चक्रवर्ती के साथ घर छोड़ कर चली गयी।

रिया चक्रवर्ती की होगी गिरफ्तारी, CBI ने एक्ट्रेस से पूछे ये 10 सवाल

आखिर क्या था इस हार्डडिक्स में ?

पीठानी से जब सीबीआई ने यह सवाल किया तो उसने जवाब देते हुए कहा कि उसे यह तो नहीं मालूम कि इस हार्डडिस्क में ऐसा क्या था। मगर यह कयास लगाए जा रहे हैं कि इसमें रिया और सुशांत का वो डेटा था जिसे वो किसी के सामने लाना नहीं चाहते थे। अब इसमें कुछ भी हो सकता है जैसे- फोटो, वीडियो या कोई और डेटा। हालांकि इस नए खुलासे के बाद सीबीआई को एक नई चुनौती भी मिल गई है, अब सीबीआई पता लगाएगी कि आखिर उस हार्डडिक्स में क्या डेटा था।

अब सीबीआई का अगला कदम उस आईटी प्रोफेशनल तक पहुंचना होगा जिसने इन हार्ड डिक्स को नष्ट किया था। उससे सीबीआई यह पता लगाने की कोशिश करेगी कि आखिर इसमें क्या था।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*