सुशांत केस: NCB ने ड्रग एंगल आने के बाद रिया के घर मारा छापा, कॉल डिटेल रिकॉर्ड

रिया के घर मारा छापा
रिया के घर मारा छापा

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले की जांच में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने रिया चक्रवर्ती के घर पर छापा मारा है, जो मामले में आरोपी है। इसके तुरंत बाद, NCB ने सैमुअल मिरांडा के निवास पर भी छापा मारा। मुख्य आरोपी रिया चक्रवर्ती के जुहू स्थित आवास पर छापेमारी हुई। NCB के डिप्टी डायरेक्टर केपीएस मल्होत्रा ​​भी रिया के निवास पर मौजूद हैं।

ड्रग्स कनेक्शन: CCB ने अभिनेत्री के घर मारा छापा, हिरासत में लिया

रिया और शौविक का व्हाट्सएप चैट एक्सेस :रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क ने 15 मार्च, 2020 से रिया चक्रवर्ती और उसके भाई शौविक के बीच हुई व्हाट्सएप चैट को एक्सेस किया है। चैट में भाई-बहन  ‘buds’ (marijuana) पर चर्चा कर रहे हैं। एक निजी व्हाट्सएप ग्रुप में – जिसमें रिया, शौविक, सैमुएल मिरांडा, दीपेश सावंत शामिल हैं, जिसमें बातचीत ड्रग खरीद की तरफ इशारा कर रही है।

रिया चैट्स में शौविक से पूछती है कि कितने buds की जरूरत है। और शौविक उन्हें समझाता है कि वे इसे कैसे खरीदेंगे।

सूत्रों ने बताया कि रिया के भाई शौविक और एनसीबी द्वारा पकड़े गए लोगों से उनके कथित लिंक एजेंसी की जांच के दायरे में हैं। उन्हें और सुशांत सिंह राजपूत के मैनेजर सैमुअल मिरांडा को पूछताछ के लिए जल्द ही बुलाया जा सकता है।

शौविक की कॉल डिटेल रिकॉर्ड एक्सेस

बुधवार को NCB ने रिया के भाई शौविक के CDR को एक्सेस कर लिया है। जिससे ये खुलासा हुआ है कि शौविक ने ही मंगलवार को गिरफ्तार हुए जैद से सुशांत के मैनेजर सैमुअल मिरांडा को मिलवाया था। ये खुलासा शौविक के 17 मार्च 2020 के एक मैसेज से हुआ है।

महाराष्ट्र सरकार: आदित्य ठाकरे के नाम पर मचा एक नया बवाल, जानिए

जैद उन दो ड्रग्स पैडलर्स में से एक है जिन्हें NCB ने मंगलवार को गिरफ्तार किया था। उसने ये कबूल किया है कि वो शौविक को जानता है और कई बार उसने रिया के भाई शौविक को ड्रग्स सप्लाई किया था। बता दें, इन दोनों के अलावा बासित नाम का एक शख्स भी है जिसे जांच एजेंसी ने गिरफ्तार कर लिया है।

CDR और चैट के मुताबिक सैमुअल मिरांडा ने शौविक के निर्देश पर जैद से संपर्क किया था। शौविक ने जैद का फोन नंबर सैमुअल मिरांडा के साथ शेयर किया था। जैद ने ये खुलासा किया है कि उसने उन दो लोगों को ड्रग्स दिया था जो उनसे ड्रग्स लेने के लिए आए थे और उसे इसके लिए उन्होंने नकद पैसे दिए थे। लोकेशन से पता चला है कि मार्च 17 को जैद और सैमुअल का लोकेशन एक ही था।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*